-
महोत्सव में तैनाती के बाद संदिग्ध मौत
सोनपुर। जिले में एक आरक्षित पुलिस बल में कार्यरत वरिष्ठ पुलिसकर्मी दिलीप मिश्र गुरुवार सुबह पुलिस बैरक में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए। पुलिस उनकी मौत के कारणों की जांच कर रही है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, मिश्र बिनिका पापक्षय लोक महोत्सव में कानून-व्यवस्था की ड्यूटी पर तैनात थे। वे 11 फरवरी से महोत्सव में ड्यूटी कर रहे थे, लेकिन बुधवार को वे अपनी ड्यूटी पर नहीं पहुंचे थे। गुरुवार सुबह उनका शव पुलिस बैरक में मिला, जिससे पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
सुबह बैरक में मृत मिले
बिनिका थाना प्रभारी सरंगधर पाणिग्राही ने बताया कि जसुबह करीब 6:30 बजे जब अन्य पुलिसकर्मी जागे तो उन्होंने मिश्र को जमीन पर पड़ा पाया। उनका शरीर अकड़ चुका था। मुझे नहीं पता कि वे किसी बीमारी से पीड़ित थे या नहीं।
पोस्टमार्टम के बाद स्पष्ट होगा कारण
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि मिश्र का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा। उनके परिवार को सूचित कर दिया गया है और विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।