Home / Uncategorized / पारादीप रिफाइनरी में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया

पारादीप रिफाइनरी में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया

  • आर्थिक प्रगति और समग्र लाभ के लिए पर्यावरणीय प्रभाव के बीच संतुलन बनाना होगा -गोपालकृष्ण

भुवनेश्वर. पारादीप रिफाइनरी में पांच जून को जैव विविधता थीम पर कई गतिविधियों का आयोजन करके विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. इस समारोह का उद्घाटन कंपनी प्रमुख व ईडी टीडीवीएस गोपालकृष्ण ने किया और सबको शपथ दिलाई. अपने संबोधन में उन्होंने प्रकृति के पोषण के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि प्रकृति को स्व-उपचार की गुणवत्ता मिली है और हमें आर्थिक प्रगति और समग्र लाभ के लिए पर्यावरणीय प्रभाव के बीच संतुलन बनाना होगा. पारादीप रिफाइनरी ने संसाधन उपयोग दक्षता में सुधार के लिए कई गतिविधियां शुरू की थीं. उपरोक्त पहलों से हमारे कार्बन फुटप्रिंट्स को कम करने और एक स्थायी इको सिस्टम में मदद मिली. उन्होंने कहा कि रिफाइनरी परिसर, उसके आसपास ग्रीन टाउनशिप और एक बड़े क्षेत्र में विकसित जैव विविधता सुविधाओं के साथ एक भव्य पारिस्थितिक पार्क के जरिए पर्यावरण के अनुकूल परिवेश को लेकर पारादीप रिफाइनरी प्रतिबद्ध है. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ट्रक ड्राइवरों को बीजों के वितरण के साथ विभिन्न किस्मों के पौधे रोपित किये गये. जैव विविधता के विषय पर जनजागरूकता लाने के लिए कर्मचारियों के लिए नारा, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं की व्यवस्था की गई थी.

Share this news

About desk

Check Also

ब्रह्मपुर की मेयर संघमित्रा दलेई को मिली जान से मारने की धमकी

मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस फोन नंबर ब्रह्मपुर नगर निगम के पूर्व कार्यकारी इंजीनियर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *