Home / Uncategorized / छठे डीएवी यूनाइटेड फेस्टिवल का भुवनेश्वर में भव्य आगाज

छठे डीएवी यूनाइटेड फेस्टिवल का भुवनेश्वर में भव्य आगाज

भुवनेश्वर। राजधानी भुवनेश्वर में  ईस्ट कोस्ट रेलवे क्रिकेट स्टेडियम में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ छठे डीएवी यूनाइटेड फेस्टिवल का भव्य आगाज हवन तथा डीएवी गान के साथ हुआ।  डीएवी कालेज के प्रबंध समिति के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ पूनम सूरी, निदेशक डॉ निशा पेशिन एवं मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री, ओडिशा  सूर्यवंशी सूरज, उद्योग और कौशल विकास मंत्री संपद चंद्र स्वाईं ने दीप प्रज्ज्वलन करके डीएवी फेस्टिवल का शुभारंभ किया। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में डीएवी यूनाइटेड फेस्टिवल दो दिवसीय कार्यक्रम ‘एकता का जश्न’ बड़े ही धूमधाम के साथ शुरू हुआ है। डीएवी संस्थानों के छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों और पूर्व छात्रों को एक सूत्र में बांधने के लिए यह एक शानदार मंच के रूप में कार्य करता है। क्षेत्रीय अधिकारी, ओडिशा  के  डॉ केसी सतपथी जी ने उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करते हुए कहा कि डीएवी संस्थान शिक्षा के साथ ‘वसुधैव कुटुंबकम’ यानी संपूर्ण विश्व एक परिवार है, इस मानवीय मूल्यों को  विकसित करने में अहम भूमिका निभा रहा है। इस सकारात्मक सोच को सही मायने में साकार करने के लिए  डीएवी का अतुलनीय प्रयास सराहनीय है। मशहूर हस्तियाँ जैसे एमसी स्क्वायर,गुनगुन मोहंती और कई अन्य लोगों द्वारा  आकर्षक प्रस्तुतियां दी गईं। इस मौके पर  देश भर के डीएवी के लोग एकजुट होकर सृजन और सहयोग का जश्न मना रहे हैं। विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य एवं अन्य विशेष आमंत्रित अतिथियों ने योगदान कर कार्य को सफल बनाया। 21 राज्यों के स्कूलों और विश्वविद्यालयों की ओर से 17 थीम-आधारित स्टॉल अपनी सांस्कृतिक विविधता और भारत की विरासत को प्रदर्शित किया है, जिसमें ओडिशा से ‘राइजिंग ओडिशा और डीएवी’ शामिल है। सांस्कृतिक कार्यक्रम में डीएवी के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत एवं ओडिशी नृत्य ने सभी का मन मोह लिया।

Share this news

About desk

Check Also

रथयात्रा विवाद: एसटीजेए ने इस्कॉन से शास्त्री  तिथियों का पालन करने की अपील की

 श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन और इस्कॉन मायापुरी के प्रतिनिधियों के बीच बैठक आयोजित भुवनेश्वर। भुवनेश्वर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *