सम्बलपुर- श्री बी एन शुक्ला , अध्यक्ष् सह प्रबंध निदेशक ने कार्य निष्पादन में अच्छे प्रदर्शन के लिए Team MCL की सराहना की। सीएमडी श्री शुक्ला ने एक दिन में यानी 18/05/2020 को 5 लाख टन कोयला उत्पादन और 5.7 घन मीटर ओवर बर्डन निकासी(अधिभार हटाने) की है जो कि कंपनी की स्थापना के समय से मई महीने में एक ही दिन में यह सर्वाधिक है । पूरे भारत वर्ष कोरोना महामारी के विरोध लडाइ के दौरान सामाजिक दूरी बनाये रखते हुए यह सफलता खनिकों के बीच आत्मविश्वास से ही संभव हो सका है, श्री शुक्ला,सीएमडी ने यह बात कही ।
उन्होंने आगे कहा कि सभी खनन कार्यों में तथा परिधीय गांवों में बड़े पैमाने पर मास्क और सैनिटाइजेशन का उपयोग किया गया है जिससे कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में हम जंग जीत सकें ।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
