Home / Uncategorized / भारत को गैस आधारित अर्थव्यवस्था बनाने में मिलेगी सहायक – धर्मेन्द्र प्रधान

भारत को गैस आधारित अर्थव्यवस्था बनाने में मिलेगी सहायक – धर्मेन्द्र प्रधान

  • वित्तमंत्री निर्मला सीतामण की कोयला को गैस बनाने को प्रोत्साहन की घोषणा का केन्द्रीय मंत्री ने  किया स्वागत

भुवनेश्वर. वित्तमंत्री निर्मला सीतामण द्वारा कोयला को गैस  बनाने को प्रोत्साहन की घोषणा किये जाने का केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने  स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि इससे भारत को गैस आधारित अर्थव्यवस्था बनाने में सहायता मिलेगी.

उन्होंने कहा कि निजी कोयला उत्पादन में देश को आत्मनिर्भर बनाने में भी सहायक सिद्ध होगा. प्रधान ने कहा कि केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को  अपने पैकेज में कोयला अव संरचना के विकास पर जोर देते हुए 50 हजार करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव रखा है. इससे देश में कोयला से जुड़े अव संरचना का विकास हो सकेगा.

इसी तरह कोयला निलामी प्रक्रिया में सरलीकरण द्वारा कोयला, इस्पात व गैस के क्षेत्र में संभावनाएं बढ़ेंगी. उन्होंने कहा कि वित्तमंत्री द्वारा किये गये घोषणा से इज आफ डुइंग बिजनेस सुगम होगा तथा पूंजी निवेश में बढ़ोत्तरी होगी. इससे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी.

Share this news

About desk

Check Also

PRADHAN (4) (6) वनाग्नि जागरूकता के लिए कीर्तन-भजन का अभिनव प्रयास : प्रधान

वनाग्नि जागरूकता के लिए कीर्तन-भजन का अभिनव प्रयास : प्रधान

पहल का उल्लेख किए जाने पर मोदी का आभार भुवनेश्वर। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान …