-
कहा देश की रीढ़ को मजबूत करने के लिए ऐतिहासिक कदम

भुवनेश्वर. केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आत्मनिर्भर भारत योजना के कृषि व इससे संबंधित क्षेत्रों के लिए जो आर्थिक पैकेज की घोषणा की उसका केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने स्वागत किया है. प्रधान ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मोदी सरकार देश में कृषि उत्पादन को बढ़ाने तथा कृषि से जुड़े अवसंरचनाओं को मजबूत करने के लिए एक लाख करोड़ रुपये का कृषि अवसंरचना कोष की घोषणा की है. इससे किसानों को गोदाम, शीतल भंडार निर्माण करने के लिए आर्थिक सहायता आदि प्रदान किया जा सकेगा. इससे लाखों अन्नदाताओं को लाभ होगा व कृषि से जुड़ी संरचनाओं का विकास हो सकेगा.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना का प्रारंभ होगा. इस योजना के लिए 20 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. करोना महामारी के समय देश के 55 लाख मत्स्य किसानों को यह आर्थिक रुप से स्वावंलंबी करेगा. उन्होंने लघु खाद्य उद्योगों के लिए 10 हजार करोड़ रुपये की घोषणा की है. इससे स्थानीय उत्पादों को लाभ मिलेगा. देश की अर्थ व्यवस्था को गति देने के लिए ये काफी कारगर साबित होगा.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
