अशोक पाण्डेय, भुवनेश्वर
वेदांत लिमिटेड के एल्यूमिना बिजनेश के सीइओ राहुल शर्मा ने भुवनेश्वर में स्थानीय पत्रकारों को बताया कि ओडिशा में कार्यरत वेदांत लिमिटेड के वेदांत कोविद-19 बचाव प्रयास में पूरे निःस्वार्थ सेवाभाव से लगा हुआ है. इसके परिणामस्वरुप ओडिशा के लगभग सात लाख लोग अबतक लाभान्वित हुए हैं. वेदांता एल्यूमिना की ओर से कलाहाण्डी, झारसुगुड़ा जिला कोविद-19 अस्पतालों के लिए 34 हजार पीपीइ; प्रशनल प्रोटेक्टिव इक्यीप्मेंट ओडिशा सरकार को मुहैया करा चुकी है. गौरतलब है कि वेदांत लिमिटेड की एक रिफाइनरी प्लांट ओडिशा के लांजीगढ़ में तथा दूसरा एल्यूमिनियम स्मेल्टर झारसुगुड़ा में है, जिसके समस्त अधिकारीगण तथा कर्मचारीगण ओडिशा में व्याप्त वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव में हर प्रकार से लगे हुए हैं. शर्मा के अनुसार वेदांत का अपना अस्पताल लांजीगढ़ में है, जहां पर 24 घण्टे प्रतिमाह लगभग सात हजार मरीजों का इलाज होता है. आजकल उस अस्पताल में लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टेलीमेडिसिन सुविधा भी उपलब्ध है. सबसे बड़ी बात ओडिशा में व्याप्त कोरोना संक्रमण के दौरान वेदांत की ओर से प्रतिमाह लगभग पांच हजार डेलीवेज श्रमिकों, झुग्गी-झोपड़ी में रहनेवाले गरीबों और जरुरमंद परिवारों, अप्रवासी मजदूरों को कलाहाण्डी तथा झारसुगुड़ा जिलों में निःशुल्क राशन की आपूर्ति का काम अनवरत चल रहा है. राहुल शर्मा के अनुसार वेदांत कंपनी द्वारा झारसुगुड़ा तथा भवानीपटना में 110 बेडवाले जिला कोविद-19 अस्पताल भी कार्यरत है, जहां पर मेडिकल इक्वीप्मेंट जैसे वेण्टीलेटर, कोरोना किट, ऑक्सीजन कॉस्ट्रेशट्रेटर, नीबुलाइजर समेत क्रिटिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर आदि उपलब्ध कराया जा चुका है.
Check Also
भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर जल्द बनेगा नया टर्मिनल
भुवनेश्वर। भुवनेश्वर स्थित बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्रियों की जरूरतों को …