
सम्बलपुर/तालचेर. एमसीएल जगन्नाथ क्षेत्र के अनन्या महिला मंडल की अध्यक्ष संध्या ब्रह्मपुरकर के नेतृत्व में अनन्या महिला मंडल की सदस्याओं ने अपने रूपये एकत्रित कर वैश्विक महामारी कोरोना कोविड-19 से निबटने के लिए रूपये 50,000 (रूपये पचास हजार) मुख्यमंत्री राहत कोश को प्रदान की. अनन्या महिला मंडल की अध्यक्ष संध्या ब्रह्मपुरकर ने तालचेर के उप जिलाधिकारी रजनीकांत स्वॉंई को रूपये 50 हजार का चेक प्रदान की. संध्या ब्रह्मपुरकर एवं मंडल की सदस्याओं ने इसप्रकार नेक कार्य में सैदव तत्पर रहती हैं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
