-
कोरोना में सेवा के लिए पुष्पों की वर्षा की
सजन अग्रवाल, जटनी
सोमवार सुबह जटनी नगरपालिक परिसर में जटनी सुरक्षा मंच द्वारा सौ से ज्यादा सफाई कर्मचारियों को पुष्प वर्षा सहित उन्हें शाल के साथ सम्मानित किया गया. इस अवसर पर स्वयंसेवी संगठन के कार्यकर्ताओं में शिवप्रसाद महांती, चितरंजन प्रधान, शिवकुमार झुनझुनवाला, रामचंद्र साहू, शिवरतन जोशी प्रमुखों ने सफाई कर्मचारियों के चरणों को अपने हाथों से गंगाजल मिले पानी से धोकर उनकी आरती उतारी. गत एक महीने से अपनी तथा अपने परिवार की चिंता किये बिना जटनी शहर की साफ सफाई करनेवाले इन कर्मचारियों ने कोरोना महामारी के भयावह वातावरण में भी लोगों की जिस प्रकार सेवा कर रहे हैं, उसका एहसान जटनीवासी कभी भी नहीं भुला सकते. इसलिए इन कर्मचारियों को सम्मानित कर इनका हौशला बढ़ाना आज के संदर्भ में जरूरी था. ऐसा कहना था संस्था के सक्रिय सदस्य चितरंजन प्रधान का.