भुवनेश्वर. पूर्व तट रेलवे ने अपने अधिकार क्षेत्र से 200.85 मिलियन टन माल ढुलाई करके वित्तीय वर्ष 2019-20 के दौरान एक नया रिकार्ड बनाया है. यह पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 4.73% अधिक है. वित्तीय वर्ष 2018-19 में इसने 191.76 मिलियन टन माल ढुलाई की थी. इस रिकार्ड ढुलाई से पूर्व तट रेलवे की कमाई में वृद्धि भी हुई है. पूर्व तट रेलवे ने वित्तीय वर्ष 2019-20 में माल ढुलाई से 20125 करोड़ रुपये की कमाई की है. यह पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 11 फीसदी अधिक है. पिछले वित्त वर्ष में 18180 करोड़ की कमाई हुई थी. यह जानकारी इकोर की ओर से दी गयी है.
वित्तीय वर्ष 2019-20 के दौरान दक्षिण पूर्व रेलवे ने 171.11 एमटी, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 169 एमटी और पूर्व मध्य रेलवे ने 148 एमटी माल ढुलाई की है. कमाई की दृष्टिकोण से दक्षिण पूर्व रेलवे ने 14460 करोड़ रुपये, पूर्व मध्य रेलवे ने 16705 करोड़ रुपये और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने क्रमशः 19835 करोड़ रुपये कमाया है.
उल्लेखनीय है कि फनी महाचक्रवात ने रेलवे की संपत्तियों को काफी नुकसान पहुंचाया था. इस कारण लोडिंग और ट्रेन संचालन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा था. इसके बावजूद पूर्व तट रेलवे ने यह मील का पत्थर हासिल किया है. इस रेलवे ने महाचक्रवात के बाद ट्रेन सेवाओं की त्वरित बहाली संभव कर दी थी और महाचक्रवात के कारण 600 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ था. इकोर ने इस उपलब्धि का पूरा श्रेय अपने तीनों डिवीजनों में अपने मेहनती और समर्पित कर्मचारियों को दिया है. साथ ही विशेष लाभार्थियों, बंदरगाहों, इस्पात संयंत्रों, सीमेंट, एल्युमिना संयंत्रों, पेट्रोलियम कंपनियों और भारतीय खाद्य निगम सहित सभी लाभार्थियों के प्रयासों और सहयोग की सराहना भी की है. इकोर ने निरंतर सहयोग के लिए ओडिशा, आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्य सरकारों के प्रति आभार भी जताया है.
Home / Uncategorized / माल ढुलाई में इकोर ने बनाया रिकार्ड, पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 11 फीसदी अधिक कमाई हुई
Check Also
ब्रह्मपुर की मेयर संघमित्रा दलेई को मिली जान से मारने की धमकी
मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस फोन नंबर ब्रह्मपुर नगर निगम के पूर्व कार्यकारी इंजीनियर …