Home / Uncategorized / फिलहाल मुख्यमंत्री, मंत्री व विधायकों को मिलेगा 30 प्रतिशत वेतन

फिलहाल मुख्यमंत्री, मंत्री व विधायकों को मिलेगा 30 प्रतिशत वेतन

  •  अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों के भी 50 प्रतिशत वेतन स्थगित रखा जाएगा

भुवनेश्वर. कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण राज्य की अर्थ व्यवस्था प्रभावित होने के कारण राज्य सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय किया है. राज्य सरकार के इस निर्णय के अनुसार, अब मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक, विभिन्न निगमों के अध्यक्ष, शहरी व ग्रामीण निकायों के निर्वाचित जन प्रतिनिधयों को केवल 30 प्रतिशत वेतन प्राप्त होंगे. इसी तरह भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा जैसे अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों को 50 प्रतिशत वेतन मिलेगा. शेष 50 प्रतिशत वेतन बाद में प्रदान किया जाएगा. राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार, कोविद-19 के मुकाबला करने के लिए मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक, विभिन्न निगमों के अध्यक्ष, शहरी व ग्रामीण निकायों के निर्वाचित जन प्रतिनिधयों के कुल वेतन ( वेतन व महंगाई भत्ता) का 70 प्रतिशत स्थगित रखा जाएगा. यही जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य तथा सरपंचों के लिए भी लागू होगा. इसी तरह आईएएस, आईपीएस व आईएफएस अधिकारियों के 50 प्रतिशत वेतन स्थगित रखा जाएगा. यह कितने दिन तक स्थगित रखा जाएगा, इस संबंध में कोई निर्णय नहीं किया गया है.

Share this news

About desk

Check Also

PRADHAN (4) (6) वनाग्नि जागरूकता के लिए कीर्तन-भजन का अभिनव प्रयास : प्रधान

वनाग्नि जागरूकता के लिए कीर्तन-भजन का अभिनव प्रयास : प्रधान

पहल का उल्लेख किए जाने पर मोदी का आभार भुवनेश्वर। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान …