राजेश दाहिमा, राजगांगपुर
डालमिया सीमेंट के पूर्वांचल उत्पादन प्रमुख सुनील कुमार गुप्ता ने कहा कि एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट के रूप में डालमिया सीमेंट (भारत) लिमिटेड कोरोना वायरस के फैलने से देश में उत्पन्न हुई गंभीर स्थिति से अवगत है.
हालांकि केंद्र और राज्य सरकारों के लाकडाउन गाइड लाइन में निरंतर उत्पादन प्रक्रिया में लिप्त कंपनियों को दिये गये रियायत के तहत प्रशासन से हमें प्लांट चालू रखने की अनुमति प्राप्त है, परन्तु माननीय प्रधानमंत्री जी एवं ओडिशा के आदरणीय मुख्यमंत्री जी द्वारा निरंतर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए की जा रही अपील को नजर में रखते हुए एवं हमारे कर्मचारी, श्रमिक, उनके परिवार एवं स्थानीय समुदाय के समूह स्वास्थ्य व सुरक्षा के लिए कंपनी प्रबंधन ने राजगांगपुर के सभी प्लांट में कल से सीमेंट उत्पादन बंद कर दिया है.
सभी प्लांट को सुरक्षित रूप से बंद करने के लिए आवश्यक कार्रवाई भी शुरू की जा चुकी है. प्लांट के सेफ्टी और सुरक्षा से जुड़े कार्यों के अलावा अन्य समस्त प्रक्रिया अगले सूचना तक बंद रहेंगे. प्रबंधन ने प्लांट के अंदर रहने वाले अपने सरे कर्मचारियों की जरूरतों को आपूर्ति करने का आश्वासन दिया है. संकट की इस घड़ी के दौरान सभी कर्मचारियों को कोरोना वायरस जनित होने वाली स्थिति को संभाल ने हेतु समस्त सहायता एवं समर्थन प्रदान किया जाएगा. हम हर एक से अनुरोध करते हैं कि इस दौरान वे अपने घर के अंदर रहें और सुरक्षित रहें.