-
सामाजिक दूरी बनाने के लिए किया गया स्थानांतरित
-
व्यवसायियों को एजी चौक व राजमहल चौक के बीच सड़क पर बैठने के लिए कहा गया
भुवनेश्वर. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने को लेकर सामाजिक दूरी कायम रखने के लिए भुवनेश्वर के यूनिट-1 स्थित सब्जी बाजार को सामयिक रुप से स्थानांतरित करने का निर्णय किया गया है. भुवनेश्वर महानगर निगम की ओर से यह निर्णय किया गया है. इस बाजार के व्यवसायियों को एजी चौक व राजमहल चौक के बीच सड़क पर बैठने के लिए कहा गया है. कुछ व्यापारियों को यूनिट-1 स्थित हाईस्कूल मैदान में बैठने के लिए कहा गया है. इस बाजार को सामयिक रुप से 45 दिनों के लिए स्थानांतरित किया गया है. इस बारे में निर्णय लिये जाने के बाद गुरुवार सुबह को कमिश्नरेट पुलिस के कर्मचारी सुबह बाजार में पहुंचे तथा वहां के व्यवसायियों से माइक के जरिये कहा कि वे अपनी दुकानों को एजी चौक व राजमहल चौक के बीच सड़क पर लगायें. इसके बाद व्यवसायियों ने अपनी दुकानों को बाहर सड़क पर लगाया. दो दुकानों के बीच का फासला आठ फीट रखने के लिए कहा गया है. उल्लेखनीय है कि इस बाजार में स्थान के अभाव के कारण काफी संख्या में लोग एकत्रित हो रहे थे. इस कारण इसे रोकने के लिए उपरोक्त निर्णय किया गया है.