Home / Uncategorized / अपडेट-1, कोरोमंडल ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या 50 के पार पहुंची

अपडेट-1, कोरोमंडल ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या 50 के पार पहुंची

  • राज्य सरकार और रेलवे ने युद्ध स्तर चलाया राहत अभियान

  • 200 से अधिक यात्री घायल, मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना

  • मौत को लेकर आधिकारिक पुष्टि बाकी

हेमन्त कुमार तिवारी, गोविंद राठी, बालेश्वर।

ओडिशा के बालेश्वर जिले में आज देर शाम 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस और 12864 सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के बीच हुए भीषण टक्कर में मृतकों की संख्या 50 से अधिक पहुंच गई है। सैकड़ों लोग इस हादसे में घायल हुए हैं। राज्य सरकार और रेलवे ने युद्ध स्तर पर राहत अभियान चलाया है। हादसा भीषण होने के कारण मृतकों की संख्या बढ़ने के आसार हैं।

मौके मौजूद लोगों का कहना है कि हादसे में मरने वालों का आंकड़ा काफी अधिक हो सकता है। अचेतावस्था में यात्री ट्रेन के डिब्बों से निकाले जा रहे हैं और सीधे अस्पताल भेजे जा रहे हैं। इन यात्रियों के हालात कुछ ठीक नहीं दिख रहे हैं। इससे आशंका है कि मरने वालों का आंकड़ा काफी बढ़ सकता है। राहत और बचाव कार्य के बीच आधिकारिक तौर पर मृतकों की संख्या को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है।

राहत के विशेष राहत आयुक्त ने कहा कि एनडीआरएफ की तीन टीमें, ओड्राफ की चार टीमें, अग्निशमन विभाग की 15 से अधिक टीमें, 50 से अधिक एंबुलेंस राहत व बचाव में लगी हैं।

विशेष राहत आयुक्त सत्यव्रत साहू के नेतृत्व में कई सचिव स्तरीय अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। कटक, बालेश्वर और भद्रक के सभी बड़े अस्पताल अलर्ट पर रखे गए हैं।

फूल स्पीड में आमने-सामने हुई टक्कर

यात्रियों कहा है कि गाड़ी अपनी गति से चल रही थी। इसी दौरान जोर टक्कर हुआ और देखते ही देखते कोहराम मच गया। यह हादसा ट्रेन बहानागां रेलवे स्टेशन के पास हुआ है।

राज्य के विशेष राहत आयुक्त ने ओड्राफ की टीम के साथ-साथ बालेश्वर जिलाधिकारी को भी सभी आवश्यक व्यवस्था करने के लिए मौके पर पहुंचने और राज्य स्तर से किसी भी अतिरिक्त सहायता की आवश्यकता होने पर एसआरसी को सूचित करने का निर्देश दिया है।

बालेश्वर से करीब 40 किलोमीटर दूर पर हुआ हादसा

बताया जाता है कि हावड़ा से चेन्नई की ओर चलने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार की शाम सात बजे के आसपास बालेश्वर से करीब 40 किलोमीटर दूर एक मालगाड़ी से टकरा गई।

एक ही लाइन पर आ गईं दोनों गाड़ियां

बताया जा रहा है कि एक ही लाइन पर दोनों गाड़ियों के आ जाने के कारण ये भीषण हादसा हुआ है। जानकारी है कि सिग्नल खराब होने के चलते दोनों ट्रेन एक ही पटरी पर आ गईं और टक्कर हो गई।

Bulletin-1
DERAILMENT OF TRAINS  AT BAHANAGA BAZAR STATION OF KHARAGPUR DIVISION
         12864 Sir M Visveswaraya Terminal-Howrah Superfast Express got derailed at Bahanaga Bazar Station of Kharagpur Division of South Eastern Railway at about 19.00 hrs on 02.06.2023 and entangled with 12841 Shalimar-Chennai Coromondal Express. Accident Relief trains with medical equipments and doctors have also rushed to the site from Kharagpur and Bhadrak.
         Additional General Manager, South Eastern Railway along with other Principal Head of the Departments already left for the site.
The following Help Line Numbers have been opened at Stations:-
Howrah: 033-26382217
Kharagpur: 8972073925 & 9332392339
Balasore: 8249591559 & 7978418322
Shalimar: 9903370746
Santragachi: 8109289460 & 8340649469
Bhadrak: 7894099579 & 9337116373
Jajpur Keonjhar Road: 9676974398
Cuttack: 8455889917
Bhubaneswar: 06742534027
Khurda Road: 6370108046 & 06742492245

Share this news

About desk

Check Also

ब्रह्मपुर की मेयर संघमित्रा दलेई को मिली जान से मारने की धमकी

मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस फोन नंबर ब्रह्मपुर नगर निगम के पूर्व कार्यकारी इंजीनियर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *