-
राज्य सरकार और रेलवे ने युद्ध स्तर चलाया राहत अभियान
-
200 से अधिक यात्री घायल, मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना
-
मौत को लेकर आधिकारिक पुष्टि बाकी
हेमन्त कुमार तिवारी, गोविंद राठी, बालेश्वर।
ओडिशा के बालेश्वर जिले में आज देर शाम 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस और 12864 सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के बीच हुए भीषण टक्कर में मृतकों की संख्या 50 से अधिक पहुंच गई है। सैकड़ों लोग इस हादसे में घायल हुए हैं। राज्य सरकार और रेलवे ने युद्ध स्तर पर राहत अभियान चलाया है। हादसा भीषण होने के कारण मृतकों की संख्या बढ़ने के आसार हैं।
मौके मौजूद लोगों का कहना है कि हादसे में मरने वालों का आंकड़ा काफी अधिक हो सकता है। अचेतावस्था में यात्री ट्रेन के डिब्बों से निकाले जा रहे हैं और सीधे अस्पताल भेजे जा रहे हैं। इन यात्रियों के हालात कुछ ठीक नहीं दिख रहे हैं। इससे आशंका है कि मरने वालों का आंकड़ा काफी बढ़ सकता है। राहत और बचाव कार्य के बीच आधिकारिक तौर पर मृतकों की संख्या को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है।
राहत के विशेष राहत आयुक्त ने कहा कि एनडीआरएफ की तीन टीमें, ओड्राफ की चार टीमें, अग्निशमन विभाग की 15 से अधिक टीमें, 50 से अधिक एंबुलेंस राहत व बचाव में लगी हैं।
विशेष राहत आयुक्त सत्यव्रत साहू के नेतृत्व में कई सचिव स्तरीय अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। कटक, बालेश्वर और भद्रक के सभी बड़े अस्पताल अलर्ट पर रखे गए हैं।
फूल स्पीड में आमने-सामने हुई टक्कर
यात्रियों कहा है कि गाड़ी अपनी गति से चल रही थी। इसी दौरान जोर टक्कर हुआ और देखते ही देखते कोहराम मच गया। यह हादसा ट्रेन बहानागां रेलवे स्टेशन के पास हुआ है।
राज्य के विशेष राहत आयुक्त ने ओड्राफ की टीम के साथ-साथ बालेश्वर जिलाधिकारी को भी सभी आवश्यक व्यवस्था करने के लिए मौके पर पहुंचने और राज्य स्तर से किसी भी अतिरिक्त सहायता की आवश्यकता होने पर एसआरसी को सूचित करने का निर्देश दिया है।
बालेश्वर से करीब 40 किलोमीटर दूर पर हुआ हादसा
बताया जाता है कि हावड़ा से चेन्नई की ओर चलने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार की शाम सात बजे के आसपास बालेश्वर से करीब 40 किलोमीटर दूर एक मालगाड़ी से टकरा गई।
एक ही लाइन पर आ गईं दोनों गाड़ियां
बताया जा रहा है कि एक ही लाइन पर दोनों गाड़ियों के आ जाने के कारण ये भीषण हादसा हुआ है। जानकारी है कि सिग्नल खराब होने के चलते दोनों ट्रेन एक ही पटरी पर आ गईं और टक्कर हो गई।