Home / Uncategorized / किशन मोदी ने सबका सपना किया साकार

किशन मोदी ने सबका सपना किया साकार

  • एक महीने में दिया कटक मारवाड़ी समाज का स्थायी कार्यालय

  • कहा-सबकी भागीदारी मिली तो सदस्यों के हर सपने को कर दिखाएंगे सच

  • सहयोग के लिए सबके प्रति जताया आभार

कटक. वर्षों से कटक मारवाड़ी समाज के स्थायी कार्यालय के सपने को अध्यक्ष किशन मोदी ने आज साकार कर दिया. आज अपनी टीम के साथ किशन मोदी ने एक सादगी भरे समारोह में स्थायी कार्यालय का शुभारंभ पूजा-पाठ करके किया. कार्यालय का विधिवत पूजन पंडित अरुण शर्मा ने करवाया. यह कार्यालय कटक के प्रमुख स्थान बालू बाजार स्थित मारवाड़ी हिन्दी विद्यालय के प्रथम तल पर खुला है. इसमें एक बड़ा हॉल तथा एक कमरा है, जो 1900 वर्गफीट में फैला है. उल्लेखनीय है कि समाज की नई कार्य समिति 19-21 के गठन होने के लगभग एक महीने के भीतर उन्होंने कटक मारवाड़ी समाज के सदस्यों के सपने को साकार करने में सफलता हासिल की है. इस मौके पर अध्यक्ष किशन मोदी सपत्नी विनीता मोदी ने इसका श्रेय अपनी टीम को दिया. सभी सदस्यों ने इस बड़ी उपलब्धि को सराहा. हर्ष भरे माहौल में सभी सदस्यों ने एक-दूसरे को इसके लिए बधाई दी.

इस मौके पर सम्मानीय सलाहकार समिति, पदाधिकारिगण, कार्यकारिणी सदस्य, तरुण प्रकोष्ठ के सदस्य, नारी शक्ति, महिला कार्यकारिणी सदस्य के साथ-साथ मुख्य सलाहकार रमण बागड़िया, उपाध्यक्ष पवन लाढसरिया, जयराम जोशी, मुकेश सेठिया, मनोज नांगलिया, संगठन सचिव दीपक काजरिया, सहसचिव सज्जन शर्मा पप्पू, सरत संगनेरिया, महेंद्र अग्रवाल, प्रदीप शर्मा, राजेन्द्र लोढ़ा, पवन सैन,  सह कोषाध्यक्ष राजकुमार सिंघानिया,  नारी शक्ति महिला कार्य समिति से संध्या नरसिंहपुरिया, विनीता मोदी, रितु अग्रवाल, शशि कांत शर्मा, रमेश शर्मा, सुभाष शर्मा, सत्यनारायण भरारावाला, पवन भावसिंका, पवन शर्मा भोले नाथ, राजकुमार शर्मा,  विनोद चौधरी, विमल गोयनका, दीनदयाल मोढ़ा,  किशोर अचार्य, अशोक हरलालका, मनोहरलाल गुप्ता, चीकू मोदी, मनोज अग्रवाल, अजय मोदी, राजू मोदी, बजरंग शर्मा, राजू माटोलिया मोहंती, दीपू मोदी, विजय मोदी, दिनेश जोशी, विश्वनाथ नरसिंगपुरिया, पवन चौधरी, कौशल शर्मा, विजय शर्मा, महेश मोदी, सज्जन मोदी, अनिल कमानी, पिंटू शर्मा, नथमल जोशी, और भिकराज गोयनका उपस्थित थे. कार्यक्रम के समापन में अध्यक्ष किशन मोदी ने मारवाड़ी समाज के सभी सदस्यों व मीडियाकर्मियों को हृदय शुभकामनाएं दीं तथा समाज के विकास में सहयोग प्रदान करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया. उन्होंने कहा कि यह इस कार्यकारिणी की उपलब्धि के साथ-साथ सभी सदस्यों का एक सपना था, जिसे लंबे समय से देखा जा रहा था, आज वह पूरा हुआ. उन्होंने कहा कि सबकी भागीदारी से हर सपने को वह पूरा करने की कोशिश करेंगे, लेकिन आप भागीदारी दर्ज कराएं. एक सशक्त समाज बनाने में आपके योगदान की हम कामना करते हैं.

Share this news

About desk

Check Also

ब्रह्मपुर की मेयर संघमित्रा दलेई को मिली जान से मारने की धमकी

मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस फोन नंबर ब्रह्मपुर नगर निगम के पूर्व कार्यकारी इंजीनियर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *