-
घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, जांच में जुटी पुलिस
पुरी. यहां बड़दांड में एक महिला ने एक पुरुष बनकर एक लॉज के बाहर खड़ी स्कूटर से कीमती सामानों को लूट लिया. यह घटना शनिवार को बड़दंडा बाजार चौक के पास स्थित नीलाचल लॉजिंग की पार्किंग में हुई. हालांकि लूट की पूरी वारदात पार्किंग में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में लुटेरे को स्कूटर की तरफ जाता देखा रहा है. इस दौरान आसपास कोई नहीं मिला तो वह स्कूटर पर बैठ गई और चोरी-छिपे नकली चाबी से डिक्की खोलकर कीमती सामान लेकर भाग गई. कुम्भारपड़ा पुलिस ने इस बात की पुष्टि की कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा चोर वास्तव में एक पुरुष के वेश में एक महिला थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिस स्कूटर से कीमती सामान लूटा गया था, उसे दो पुरुषों और एक महिला ने पार्क किया था. ये तीनों एक सप्ताह से अधिक समय से लॉज में रह रहे थे. इस संबंध में समूह की महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इसके बाद जांच शुरू की गई. शिकायतकर्ता ने कहा है कि एक नाबालिग व्यक्ति को स्कूटर के डिक्की में रखे मेरे बटुए के साथ भागते देखा गया. उसमें मेरा आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, डेबिट और क्रेडिट कार्ड, एक हीरे की अंगूठी और अन्य महत्वपूर्ण सामान थे.