-
-राजस्व 7,355 करोड़ रुपये से बढ़कर हुआ 8,534 करोड़ रुपये
-
-कुल राजस्व संग्रह में यूपी देश में पांचवें स्थान पर है
लखनऊ, उत्तर प्रदेश ने अप्रैल माह 2021 की तुलना में अप्रैल 2022 में अपने जीएसटी राजस्व में 16 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। नवीनतम आधिकारिक आंकड़ों में मिली जानकारी के अनुसार अप्रैल, 2021 में यूपी का जीएसटी राजस्व 7,355 करोड़ रुपये था, जो अप्रैल, 2022 में बढ़ कर 8,534 करोड़ रुपये हो गया है।
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि विभिन्न राज्यों के बीच कुल जीएसटी राजस्व संग्रह के मामले में यूपी देश में पांचवें स्थान पर है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार द्वारा किए गए सक्रिय वित्तीय प्रबंधन से यह सम्भव हुआ है।
प्रवक्ता ने बताया कि जीएसटी संग्रह में महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और तमिलनाडु के बाद यूपी का स्थान है। उन्होंने बताया कि जीएसटी राजस्व संग्रह में वृद्धि के प्रतिशत के मामले में, यूपी केरल, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और झारखंड जैसे राज्यों से बहुत आगे है। राज्य ने कोविड महामारी से उत्पन्न अनेक चुनौतियों के बावजूद सरकार द्वारा प्रभावी वित्तीय प्रबंधन के माध्यम से इस अद्भुत उपलब्धि को हासिल करने में कामयाबी हासिल की है।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
