भुवनेश्वर. केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डा सुभाष सरकार एक दिवसीय कंधमाल दौरे पर पहुंचे तथा जिले में विभिन्न विकास कार्यों को लेकर जिला प्रशासन के साथ चर्चा की. फुलबाणी पहुंचने के बाद उन्होंने विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओं का परिदर्शन किया. उनके साथ जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.
डा सरकार फुलबाणी में निर्माणाधीन मेडिकल कालेज व जवाहर नवोदय विद्यालय घूमकर देखा. इसके साथ साथ जिले के स्वास्थ की स्थिति, मातृ व शिशु मृत्यु दर, कृषि व सिंचाई जैसे विषयों पर भी जिला प्रशासन के साथ चर्चा की.
इससे पहले वह पश्चिम बंगाल से सीधे ट्रेन से भुवनेश्वर पहुंचे तथा वहां से कार के जरिये कंधमाल जिला मुखयालय फुलबाणी के सर्किट हाउस पहुंचे. यहां पहुंचने पर भाजपा व जिला प्रशासन द्वारा उनका स्वागत किया गया.
प्रशासन की ओर से अतिरिक्त जिलाधिकारी बसंत कुमार साहू समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इसी तरह भाजपा की ओर से पार्टी के वरिष्ठ नेता भगवान मोहंती, अजीत पटनायक, नगर पालिका अध्यक्ष सस्मिता मोहंती व अन्य लोगों ने उनका स्वागत किया.
Check Also
ब्रह्मपुर की मेयर संघमित्रा दलेई को मिली जान से मारने की धमकी
मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस फोन नंबर ब्रह्मपुर नगर निगम के पूर्व कार्यकारी इंजीनियर …