-
जयपुर एयरपोर्ट पर हुई घटना ट्विटर पर कर रही है ट्रेंड
-
एक फालोवर्स ने कहा- घर वाले नाराज होंगे 2 घंटे की फ्लाइट में खाली बैठे रहे! मटर नहीं छील सकते थे!
भुवनेश्वर. वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अरुण बोथरा के साथ जयपुर हवाई अड्डे पर हुई एक मजाकिया घटना के बारे में ट्वीट ट्रेंड कर रहा है. बोथरा ने बुधवार को हरी मटर से भरे सूटकेस की तस्वीर शेयर की. उन्होंने ट्वीट किया कि यह तस्वीर जयपुर हवाई अड्डे पर ली गई थी, जहां अधिकारियों ने उन्हें निरीक्षण के लिए अपना कैरी-इन बैग खोलने के लिए कहा.
स्कैनिंग के दौरान कुछ असामान्य बात महसूस होने पर सुरक्षाकर्मियों को आगे की जांच के लिए बैग को खोलने के लिए कहा. बैग को खोलने के बाद हरे मटर से भरा देखकर अधिकारी चौंक गए. इसके बाद बोथरा के ट्वीट ट्रेंड करने लगा है. कइयों ने रीट्वीट और लाइक किया है. यह निश्चित रूप से कुछ असामान्य था. ओडिशा के परिवहन आयुक्त बोथरा के मुताबिक, उन्होंने 10 किलो हरी मटर 40 रुपये प्रति किलो के हिसाब से खरीदी थी. आईएफएस अधिकारी परवीन कस्वां ने मजाक उड़ाते हुए ट्वीट किया कि ‘मूटर स्मगलिंग’.
एक व्यक्ति ने मजाकिया ट्विट किया है कि सर अब आपकी खैर नहीं! घर वाले नाराज होंगे, दो घंटे की फ्लाइट में खाली बैठे रहे! मटर नहीं छील सकते थे!
एक महिला ने सूटकेश में मटर ले जाने को गुड आइडिया करार दिया.
एक अन्य व्यक्ति ने पूछा है कि कहां से लाते हो ऐसे ग्रेट आइडियाज.
एक अन्य व्यक्ति ने लिखा है कि सिक्योरिटी गार्ड को बोलते मटर के अंदर ड्रग्स है, सारे मटर वही लोग छिल देते फटाफट.
छात्रों के एक समूह ने ट्विट किया है कि वाह सर, पहली बार किसी आईपीएस ऑफिसर को मटर की तस्करी करता देखा है. अभी आप ही तो दिजिये आप पर कोनसा चार्ज लगेंगे. इस बीच आप एंटरटेनमेंट भी अच्छा कर लेते हैं!
Security staff at Jaipur airport asked to open my handbag 😐 pic.twitter.com/kxJUB5S3HZ
— Arun Bothra 🇮🇳 (@arunbothra) March 16, 2022