भुवनेश्वर. कंधमाल जिले में शनिवार देर रात हुए भीषण हादसे में कम से कम चार लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में दो नाबालिग बच्चे हैं, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हैं. यह हादसा फूलबाणी सदर थाना क्षेत्र के लहाबाड़ी के पास हुआ. जानकारी के मुताबिक, घटना के शिकार लोग कार से आ रहे थे. इसी दौरान कार एक ट्रक से टकरा गई.
मृतकों की पहचान रोजलिन डिगल और भगिया दिगल (भाई-बहन), दीप्ति रंजन प्रधान और पूर्णचंद्र मिश्र के रूप में बतायी गयी है.
कार में सवार यात्री एक समारोह में शामिल होने के बाद बिसीपड़ा के तलपड़ा से गुममगड़ा लौट रहे थे. इस दौरान हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घायलों में तीन की हालत बिगड़ने पर ब्रह्मपुर एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फूलबाणी सदर पुलिस ने मामला दर्ज कर क्षतिग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है.
Check Also
ब्रह्मपुर की मेयर संघमित्रा दलेई को मिली जान से मारने की धमकी
मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस फोन नंबर ब्रह्मपुर नगर निगम के पूर्व कार्यकारी इंजीनियर …