Home / Uncategorized / शेयर बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्स ने लगाई 682 अंक तक की छलांग

शेयर बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्स ने लगाई 682 अंक तक की छलांग

नई दिल्ली, सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ही भारतीय शेयर बाजार ने मजबूत ग्लोबल संकेतों के सपोर्ट से शानदार मजबूती का प्रदर्शन किया। बाजार में चौतरफा हो रही खरीदारी के कारण बीएसई का सेंसेक्स आज शुरुआती एक घंटे के कारोबार में ही 500 अंकों से अधिक की उछाल ले चुका था। इसी तरह निफ्टी ने भी शुरुआती एक घंटे में ही डेढ़ सौ अंक से अधिक की उछाल लेकर दमदार कारोबार करने के संकेत दे दिए थे।

हालांकि दिन चढ़ने के साथ बाजार में मुनाफावसूली के कारण बिकवाली भी हुई। यानी जैसे जैसे दिन चढ़ता गया, वैसे वैसे शेयर बाजार में भी उठापटक भी बढ़ती गई। दिन के पहले कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में मुनाफावसूली के कारण बिकवाली भी नजर आई लेकिन दोपहर 12 बजे के बाद शेयर बाजार ने लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से सरपट चाल पकड़ ली। इस चौतरफा लिवाली के कारण बाजार ने शानदार मजबूती के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 325.74 अंक की मजबूती के साथ 60,070.39 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत में बिकवाली का जोर बनता हुआ नजर आया, जिसके कारण शुरुआती 15 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स गिरकर 59,987.18 अंत के स्तर पर पहुंच गया। उसके बाद शुरू हुई लिवाली ने सेंसेक्स को जोरदार उछाल दी, जिससे ये सूचकांक तेजी के साथ ऊपर की ओर बढ़ने लगा।

सेंसेक्स की मजबूती दोपहर 11 बजे तक लगातार बनी रही लेकिन इसके बाद मुनाफावसूली के चक्कर में हुई बिकवाली के दबाव में बाजार में गिरावट का सिलसिला भी शुरू हो गया। इसके कारण सेंसेक्स एक बार फिर गिर कर 60,027.94 अंक के स्तर तक पहुंच गया। दोपहर 12 बजे के बाद शेयर बाजार पर एक बार फिर लिवाल हावी हो गए और चौतरफा खरीदारी शुरू कर दी।

खरीदारी के सपोर्ट से आज का कारोबार बंद होने के थोड़ी देर पहले सेंसेक्स 682.71 अंक की मजबूती के साथ 60,427.36 अंक तक पहुंच गया लेकिन इंट्रा-डे सेटेलमेंट के कारण ये सूचकांक इस ऊंचाई पर कायम नहीं रह सका और मामूली रूप से फिसलकर 650.98 अंक की मजबूती के साथ 60,395.63 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 100.60 अंक की मजबूती के साथ 17,913.30 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती 15 मिनट के कारोबार में हुई जोरदार बिकवाली के कारण निफ्टी भी गिरकर 17,879.15 अंक के स्तर तक पहुंच गया लेकिन इस स्तर पर बाजार में खरीदार एक्टिव हो गए। खरीदारों ने चौतरफा लिवाली करके निफ्टी को जोरदार मजबूती दी, जिसके कारण ये सूचकांक तेजी से कुलांचे भरते हुए चढ़ने लगा।
इस तेजी के बीच ही सुबह 10:30 बजे बाजार में हुई बिकवाली के कारण निफ्टी में हल्की गिरावट भी आई लेकिन अगले 15 मिनट में ही दोबारा खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी ने तेजी का रास्ता पकड़ लिया। हालांकि ये तेजी भी टिकाऊ नहीं रही। दोपहर 11 बजे एक बार फिर मुनाफावसूली के चक्कर में हुई बिकवाली ने निफ्टी को गोता लगाने के लिए मजबूर कर दिया, जिसके कारण ये सूचकांक दोपहर 12 बजे तक गिर कर 17,903.75 अंक के स्तर पर आ गया।
इसके बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बाजार में जमकर खरीदारी शुरू कर दी, जिसके कारण निफ्टी भी तेजी से ऊपर की ओर बढ़ने लगा। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से आज का कारोबार बंद होने के थोड़ी देर पहले निफ्टी 204.75 अंक की मजबूती के साथ 18,017.45 अंक के आज के सर्वोच्च स्तर तक पहुंच गया। हालांकि दिन के सौदों के निपटारे के कारण ये सूचकांक आज के सर्वोच्च स्तर से थोड़ा नीचे आकर 190.60 अंक की मजबूती के साथ 18,003.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
आज दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 21 शेयर मुनाफे के साथ हरे निशान में और 9 शेयर नुकसान का सामना करके लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 35 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में और 15 शेयर कमजोरी के साथ लाल निशान में बंद हुए। सप्ताह के पहले दिन के कारोबार में सेंसेक्स के 989 शेयर अपर सर्किट में और 176 शेयर लोअर सर्किट के साथ बंद हुए। यानी एक दिन में इन शेयरों में सर्किट लेवल से अधिक ना तो गिरावट आ सकती थी और ना ही तेजी आ सकती थी।
दिन भर हुई चौतरफा खरीदारी के कारण शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 272.26 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 274.72 लाख करोड़ रुपये हो गया। यानी शुक्रवार की तुलना में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में 2.46 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हो गया।
दिग्गज कंपनियों के शेयर में से यूपीएल 4.14 प्रतिशत, टाइटन कंपनी 3.30 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प 3.16 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 2.78 प्रतिशत और टाटा मोटर्स 2.67 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर विप्रो 2.53 प्रतिशत, डिवीज लैब 1.13 प्रतिशत, नेस्ले 0.98 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 0.64 प्रतिशत और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 0.58 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर की सूची में शामिल हुए।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

ब्रह्मपुर की मेयर संघमित्रा दलेई को मिली जान से मारने की धमकी

मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस फोन नंबर ब्रह्मपुर नगर निगम के पूर्व कार्यकारी इंजीनियर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *