Home / Uncategorized / लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 559 अंक तक उछला

लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 559 अंक तक उछला

नई दिल्ली, मजबूत ग्लोबल संकेतों की वजह से भारतीय शेयर बाजार में आज लगातार तीसरे दिन भी तेजी का माहौल बना रहा। शेयर बाजार में हालांकि कई बार मुनाफा वसूली के चक्कर में जमकर बिकवाली भी हुई। इसके बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही सूचकांक लगातार हरे निशान में ही कारोबार करते रहे।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 320.59 अंक की मजबूती के साथ 57,251.15 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत में ही एक बार बिकवाली का दौर शुरू हुआ। इसके कारण सेंसेक्स गिर कर 57,168.98 अंक के स्तर तक पहुंच गया, लेकिन इसके बाद शुरू हुई खरीदारी ने सेंसेक्स को लगातार मजबूती दी। इसके कारण ये सूचकांक लगातार कुलांचे भरते हुए ऊपर की ओर चढ़ने लगा। सेंसेक्स की ये तेजी 10 बजे के कुछ मिनट पहले तक लगातार बनी रही। इस समय तक खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स 515.64 अंक की उछाल के साथ 57,446.20 अंक के स्तर तक पहुंच गया था।

हालांकि इसके बाद शुरू हुई मुनाफा वसूली के कारण बाजार में तेज बिकवाली भी शुरू हुई। बिकवाली का ये दौर शुरुआती 2 घंटे का कारोबार पूरा होने यानी 11:15 बजे तक जारी रहा, जिसके कारण सेंसेक्स गिरकर 57,146.28 अंक के स्तर तक पहुंच गया। इसके बाद शुरू हुई खरीदारी ने एक बार फिर सेंसेक्स को ऊपर की ओर उछाल दिया।

लगातार हो रही खरीदारी के बल पर सेंसेक्स दोपहर 1:30 बजे के करीब 559.96 अंक की तेजी के साथ 57,490.52 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद बाजार में लगातार मुनाफावसूली का दौर शुरू हो गया। खरीदारी और बिकवाली के बीच सेंसेक्स की गति भी लगातार ऊपर नीचे होती रही। अंत में ये सूचकांक 384.72 अंक की मजबूती के साथ 57,315.28 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 111.35 अंक की उछाल के साथ 17,066.80 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती मिनट में हुई हल्की बिकवाली के कारण निफ्टी में भी मामूली गिरावट आई। जिसकी वजह से ये सूचकांक ओपेनिंग लेवल से लगभग 35 अंक गिरकर 17,031.75 अंक के स्तर तक पहुंच गया, लेकिन इसके बाद शुरू हुई जोरदार खरीदारी ने निफ्टी में पर लगा दिए। इस खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक तेजी से चढ़ते हुए 152.40 अंक की छलांग के साथ 17,107.85 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद शुरू हुई मुनाफावसूली के कारण निफ्टी में भी गिरावट आई।
बिकवाली के दबाव में शुरुआती 2 घंटे का कारोबार होने के बाद निफ्टी दोपहर 11:15 बजे 17,015.55 अंक के स्तर तक लुढ़क गया। लेकिन इसके बाद शुरू हुई खरीदारी ने निफ्टी को एक बार फिर मजबूती दिलाई। इस खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक दोपहर 1:30 बजे के करीब 163.20 अंक की तेजी के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 17,118.65 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद बाजार में लगातार खरीदारी और बिकवाली का दौर चलता रहा। जिसके कारण निफ्टी की चाल भी लगातार ऊपर और नीचे होती रही। खरीदारी और बिकवाली का सामना करते हुए निफ्टी ने 117.15 अंक की मजबूती के साथ 17,072.60 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
आज दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 21 शेयर खरीदारी के सपोर्ट से बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए, जबकि 9 शेयर नुकसान उठाते हुए लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 36 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में और 14 शेयर शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। दिन भर के कारोबार के बाद शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप भी बढ़कर 261 लाख करोड़ रुपये हो गया।
दिग्गज शेयरों में से पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 3.37 प्रतिशत, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन 2.84 प्रतिशत, ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) 2.70 प्रतिशत, आईटीसी 2.50 प्रतिशत और सिप्ला 2.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी तरफ डिवीज लैब 1.86 प्रतिशत, जेएसडब्ल्यू स्टील 1.63 प्रतिशत, भारती एयरटेल 0.88 प्रतिशत, सन फार्मास्युटिकल्स 0.63 प्रतिशत और अल्ट्राटेक सीमेंट 0.50 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 यूजर्स की सूची में शामिल हुए।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

ब्रह्मपुर की मेयर संघमित्रा दलेई को मिली जान से मारने की धमकी

मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस फोन नंबर ब्रह्मपुर नगर निगम के पूर्व कार्यकारी इंजीनियर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *