संबलपुर: महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) ने चालू वित्तीय वर्ष में 4 अक्टूबर 2021 को अंनुगुल, झारसुगुडा और सुंदरगढ़ जिलों में स्थित अपने तालचेर और ईब कोलफील्ड्स से सर्वाधिक 5 लाख 45 हजार टन कोयला उपभोक्ताओं को प्रेषण किया।
एमसीएल ने 3.66 लाख टन रेल , 1.45 लाख टन सड़क और 0.34 लाख टन एमजीआर मोड के माध्यम से परिवहन करके एक नया माइलस्टोन बनाया है । कुल 5.45 लाख टन में से 4.15 लाख टन कोयला बिजली क्षेत्र को भेजा गया । एमसीएल ने अपने उपभोक्ताओं को कुल 99 रेक भेजकर यह आंकड़ा दर्ज किया।
एमसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री पीके सिन्हा ने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए एमसीएल टीम की भूरी भूरी प्रशंसा की । उन्होंने यह भी कहा कि एमसीएल इस रिकार्ड को पार करते हुए आने वाले दिनों में निश्चित रूप से इस रिकॉर्ड को तोड़कर नए मुकाम हासिल करेगी।
एमसीएल ने पिछले वित्तीय वर्ष 2020-21 में 148 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया और चालू वित्तीय वर्ष के दौरान 163 मिलियन टन कोयले का उत्पादन करने का लक्ष्य रखा गया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

