-
अब बीओबी से 6.50 फीसदी ब्याज दर पर मिलेगा होम लोन
नई दिल्ली, त्योहारी सीजन से पहले सस्ता होम लोन देने की होड़ में बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) भी शामिल हो गया है। बैंक ने स्पेशल ऑफर के तहत होम लोन की शुरुआती ब्याज दर में 0.25 फीसदी की कटौती की है। इस कटौती के बाद ग्राहक अब बीओबी से 6.75 फीसदी की बजाय 6.50 फीसदी ब्याज दर पर होम लोन ले सकते हैं। नई ब्याज दर 7 अक्टूबर 2021 से लागू हो गई है, जिसका फायदा 31 दिसंबर तक मिलेगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा की नई ब्याज दर का लाभ नए लोन के अलावा दूसरे बैंक से ट्रांसफर होकर आए होम लोन पर भी मिलेगा। बीओबी का ब्याज दर किसी भी अन्य बैंक से कम है। इसके साथ ही बैंक 6.45 फीसदी पर होम लोन बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा भी ग्राहकों को दे रहा है।
उल्लेखनीय है कि बैंक ने होम लोन पर प्रोसेसिंग शुल्क पहले ही माफ कर रखा है, जिसका फायदा 31 दिसंबर 2021 तक मिलेगा। बैंक ऑफ बड़ौदा के अलावा इस वक्त कई बैंक 7 फीसदी से भी कम ब्याज दर पर होम लोन दे रहे हैं। इसमें कोटक महिंद्रा बैंक की होम लोन पर शुरुआती ब्याज दर 6.65 फीसदी है। वहीं, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड की होम लोन ब्याज दर 6.66 फीसदी से शुरू होती है, जबकि स्टेट बैंक का होम लोन ब्याज दर 6.70 फीसदी और पंजाब नेशनल बैंक होम लोन पर ब्याज दर 6.80 फीसदी है।
साभार-हिस