-
हर तीन महीने में आयोजित होगा हेल्थ कैंप – विजय खंडेलवाल
कटक. गीता ज्ञान मंदिर एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा महाराजा अग्रसेन जी के 5145वें जन्म उत्सव को हर साल की तरह आगामी सात अक्टूबर को मनाया जायेगा. इस मौक़े पर गीता ज्ञान मंदिर में मुफ्त स्वास्थ्य चिकित्सा कैंप एवं रक्त परिक्षण का शिविर लगाया गया. इसमें सन हॉस्पिटल तुलसीपुर, कटक के जाने माने डॉक्टर्स की पुरी टीम का पूर्ण सहयोग रहा. आज डॉक्टर्स द्वारा लगभग 250 जरूरतमंद लोगों का विभिन्न तरह का चिकित्सा परीक्षण मुफ्त में किया गया. इस कैंप का एक ही मकसद है मानव सेवा, माधव सेवा. आज के कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जिला अध्यक्ष बीजू जनता दल देवाशीष सामंतराय, मुख्य अथिति बीजू जनता दल राज्य सभा सांसद सुभाष सिंह, सम्मानित अतिथि श्याम सुंदर पोद्दार, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मलेन प्रांतीय अध्यक्ष ललिता अग्रवाल, सह सचिव स्नेहा अग्रवाल, अध्यक्ष कटक क्लब सयुंक्ता महापात्र, गौरी शंकर अग्रवाल, उप जिलापाल, लायंस डिस्ट्रिक्ट सहयोगी संस्थाओं में गीता ज्ञान मंदिर अग्रवाल महिला समिति से बीना अग्रवाल, ऋतु अग्रवाल एवं टीम लायन क्लब कटक पर्ल से ऊषा धनावत, लायन क्लब कटक वेलवेट से नीलम साह, संगीता करनानी लायंस क्लब कटक ग्रेटर से मनोज अग्रवाल एवं अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मलेन कटक सृजन शाखा से ज्योति खण्डेलवाल एवं उनकी टीम का पूर्ण सहयोग रहा.
गीता ज्ञान मंदिर के अध्यक्ष विजय खंडेलवाल ने अपने सम्बोधन मे कहा कि इस तरह का कार्यक्रम हर तीन महीने मे किया जायेगा. हेल्थ कैंप आज सुबह 9:00 शुरू हुआ और इसका समापन 1:30 बजे किया गया. महासचिव संपत्ति मोड़ा ने आये सभी सम्मानित अथितिओं एवं मीडिया कर्मियों का सम्मान किया और अपने सम्बोधन में सभी के सहयोग के लिए उनको धन्यवाद दिया.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वदेश अग्रवाल, स्वतंत्र अग्रवाल, प्रवेश अग्रवाल, शरद अग्रवाल, ज्ञान अग्रवाल रिद्धि, रूपम अग्रवाल सुभाष केड़िया एवं भुवनेश्वर से आयी दीप्ति अग्रवाल एवं पूनम साहनी आदि का पूर्ण सहयोग रहा. साथ ही सन हॉस्पिटल के इन डॉक्टरों ने अपना पूर्ण रूप से सरलता और सहजता से लोगों के कष्ट का निवारण किया. डॉ. सुनील कुमार पटनायक, डॉ अब्दुल ओयूम मीर, डॉ. शादाब अली बेग, डॉ किशोर पंडा, डॉ. सुस्मिता मिश्रा, प्रोफेसर डॉ बेनुधर लेंका और डॉ. पीताम्बर बेहूरिया ने इलाज किया.
अग्रवाल सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष नथमल चनानी ( मामा जी), नन्दगांव वृद्ध गोशाला मंगराजपुर अध्यक्ष कमल सिकरिया, सैल्यूट तिरंगा के प्रांतीय सभापति शैलेश वर्मा, नंद किशोर जोशी, मारवाड़ी युवा मंच शाखा के अध्यक्ष सचिन उदयपुरिया एवं उनकी टीम, एंजल कटक से विशाल अग्रवाल, धर्मेंद्र मेहता, भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन कटक के सदस्य गण कटक मारवाड़ी समाज से रमन बागड़िया, हेमंत अग्रवाल, सरत सांगनेरिया, मारवाड़ी युवा मंच कटक विकास से संजय मित्तल एवं रश्मि मित्तल, मातृशक्ति से उषा लाडसरिया, सुनीता मोदी, सोनू मोदी, सरोज अग्रवाल, रितु बजाज, कल्पना जैन आदि का पूर्ण सहयोग रहा. यह जानकारी कार्यक्रम के जनसंपर्क अधिकारी विनय खण्डेलवाल ने दी.