Home / Uncategorized / शेयर बाजार के दिनभर के कारोबार में रिकॉर्ड की बरसात
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

शेयर बाजार के दिनभर के कारोबार में रिकॉर्ड की बरसात

नई दिल्ली, सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन आज भारतीय शेयर बाजार ने कई रिकॉर्ड बनाए। कारोबार की शुरुआत मजबूती के नए रिकॉर्ड से हुई। कारोबार के बीच में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाया। अंत में इन दोनों सूचकांकों ने कारोबार की समाप्ति के समय क्लोजिंग लेवल का भी ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड कायम किया।

भारतीय शेयर बाजार ने आज मजबूती का इतिहास जरूर बनाया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कुछ लम्हों को छोड़कर बाजार लगभग पूरे दिन हरे निशान में भी बना रहा, लेकिन आज के कारोबार में तेजड़ियों और मंदड़ियों के बीच जमकर रस्साकशी देखने को मिली। आज तेजड़ियों ने जहां आक्रामक तरीके से खरीदारी कर बाजार को लगातार ऊपर उठाने की कोशिश की, वहीं मंदड़ियों ने मुनाफावसूली के चक्कर में जमकर बिकवाली का दबाव भी बनाया। इसकी वजह से शेयर बाजार में लिवाली और बिकवाली दोनों के बीच लगातार मुकाबला बना रहा।

तेजड़ियों और मंदड़ियों के बीच दिनभर चली रस्साकशी के कारण शेयर बाजार में कुछ सेक्टर जहां शानदार मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आए, वहीं कुछ सेक्टर्स में जोरदार बिकवाली भी देखी गई। आज दिनभर के कारोबार में रियल्टी सेक्टर, फाइनेंशियल सर्विसेज, प्राइवेट बैंक और आईटी सेक्टर में खरीदारी के बल पर तेजी का रुख बना रहा। वहीं एफएमसीजी सेक्टर, एनर्जी, फार्मा, मेटल, पीएसयू बैंक और मीडिया सेक्टर में बिकवाली का दबाव बना रहा।

शेयर बाजार की इस चाल की वजह से निफ्टी का मेटल इंडेक्स 2.10 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.83 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 1.10 फीसदी, एनर्जी इंडेक्स 0.81 फीसदी और फार्मा तथा मीडिया इंडेक्स 0.64 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुए। दूसरी ओर निफ्टी का रियल्टी इंडेक्स 1.50 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.78 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 0.54 फीसदी, फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स 0.3 4 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.23 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुए।

दिनभर चले कारोबार के बाद सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से आज 13 शेयर मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार करके बंद हुए, वहीं 17 शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार करने के बाद बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में आज कुल 3,422 शेयरों में कारोबार हुआ। जिनमें से 1,329 शेयर मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार करने के बाद बंद हुए। वहीं 1,940 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार करके बंद हुए। जबकि 153 शेयरों के दाम में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।

आज के कारोबार के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनियों के कुल मार्केट कैप में भी तेजी आई। इन कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज चढ़कर 261.18 लाख करोड़ रुपये हो गया। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को कारोबार बंद होने के बाद बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 261 लाख करोड़ रुपये था।

आज के कारोबार के दौरान 244 शेयरों ने 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर तक पहुंचने में सफलता हासिल की, जबकि 20 शेयर 52 सप्ताह के निचले स्तर पर लुढ़क गए। इसके अलावा आज लिवाली के बल पर 284 शेयरों में अपर सर्किट लगा, वहीं 172 शेयर भारी बिकवाली के कारण लोअर सर्किट का शिकार हो गए।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

ODISHA CM MAJHI इको और एडवेंचर टूरिज्म के लिए ओडिशा बने आदर्श गंतव्य : मोदी कहा- प्राकृतिक सौंदर्य, सांस्कृतिक धरोहर और अपार संभावनाओं से भरपूर है राज्य भुवनेश्वर। ओडिशा राज्य प्राकृतिक सौंदर्य, समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और पर्यटन की असीम संभावनाओं के लिए प्रसिद्ध है। लगभग 30% क्षेत्र में फैले घने वन, 500 किलोमीटर से अधिक लंबा तटीय क्षेत्र और विश्व धरोहर में शामिल जगन्नाथ मंदिर और कोणार्क सूर्य मंदिर जैसे ऐतिहासिक स्थल इसे इको और एडवेंचर टूरिज्म का आदर्श गंतव्य बनाते हैं। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर स्थित जनता मैदान में उत्कर्ष ओडिशा : मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव 2025 का उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इको टूरिज्म को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए कहा कि यह राज्य हर प्रकार के अनुभव के लिए बेहतरीन डेस्टिनेशन है। राज्य सरकार और निजी क्षेत्र को मिलकर इस क्षेत्र में काम करना चाहिए ताकि एक नई पर्यटन क्रांति की शुरुआत हो सके। इको और एडवेंचर टूरिज्म की संभावनाएं ओडिशा का विविध भौगोलिक परिदृश्य इसे इको और एडवेंचर टूरिज्म के लिए आदर्श बनाता है। उल्लेखनीय है कि चिलिका झील, सिमिलिपाल नेशनल पार्क, भीतरकनिका नेशनल पार्क और सातकोसिया अभ्यारण्य जैसे स्थानों पर इको टूरिज्म की अनंत संभावनाएं हैं। ट्रैकिंग, बर्ड वॉचिंग, बोटिंग और जंगल सफारी जैसे एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए यह स्थान उपयुक्त हैं। तटीय क्षेत्र में पुरी और चांदीपुर जैसे समुद्री तट पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। इसके अलावा, समुद्री खेल गतिविधियों के विकास की भी बड़ी संभावनाएं हैं। सांस्कृतिक धरोहर की खासियत जगन्नाथ पुरी मंदिर, कोणार्क सूर्य मंदिर और लिंगराज मंदिर जैसे ऐतिहासिक धरोहरों के कारण ओडिशा सांस्कृतिक पर्यटन का भी प्रमुख केंद्र है। मोदी ने कहा कि हाल ही में जी20 सम्मेलन में कोणार्क मंदिर के पहिए की प्रस्तुति ने वैश्विक मंच पर राज्य की सांस्कृतिक पहचान को और मजबूत किया है। सरकार और निजी क्षेत्र की भूमिका उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। निजी क्षेत्र को भी इस दिशा में निवेश के लिए आगे आना चाहिए, ताकि आधुनिक सुविधाओं के साथ पर्यावरण-संवेदनशील पर्यटन स्थलों का विकास किया जा सके। इको-फ्रेंडली रिसॉर्ट्स, एडवेंचर कैंप्स और पर्यटन गाइड सेवाओं का विकास इस दिशा में महत्वपूर्ण होगा। पर्यावरण संरक्षण के साथ विकास की पहल इको टूरिज्म के विकास से न केवल राज्य की अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा, बल्कि स्थानीय समुदायों को भी रोजगार के अवसर मिलेंगे। यह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि इको और एडवेंचर टूरिज्म का विकास राज्य की पहचान को वैश्विक स्तर पर मजबूत करेगा। राज्य की सांस्कृतिक धरोहर और प्राकृतिक संसाधन इसे एक आदर्श पर्यटन स्थल बनाते हैं। यदि राज्य सरकार और निजी क्षेत्र मिलकर इस दिशा में काम करें, तो न केवल राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और सांस्कृतिक धरोहरों के संवर्धन में भी योगदान होगा।

ओडिशा में सभी 30 जिलों में उद्योग स्थापना के लिए पार्क बनेंगे

मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने की घोषणा भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने भुवनेश्वर के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *