Home / Uncategorized / (मिड डे मार्केट) मजबूती का रिकॉर्ड बनाने के बाद फिसला निफ्टी, बाजार में बढ़त जारी

(मिड डे मार्केट) मजबूती का रिकॉर्ड बनाने के बाद फिसला निफ्टी, बाजार में बढ़त जारी

नई दिल्ली, सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार लगातार मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। दिन के पहले सत्र में शेयर बाजार ने लगातार तेजी बनाए रखी, लेकिन दूसरे सत्र में बाजार पर बिकवाली का दबाव बढ़ गया। बिकवाली बढ़ने के बावजूद अभी भी शेयर बाजार में लिवाली ज्यादा हो रही है, जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।

बॉंम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 304.86 अंक की मजबूती के साथ 58,482.62 अंक के स्तर पर खुला। हालांकि खुलते ही बाजार में तेज बिकवाली शुरू हो गई, जिसके कारण सेंसेक्स 58,327.22 अंक के स्तर पर पहुंच गया। बिकवाली के झटके के बाद इस स्तर पर हुई खरीददारी ने सेंसेक्स को अगले 15 मिनट में ही 58,449.03 अंक के स्तर पर पहुंचा दिया, जहां मुनाफावसूली के चक्कर में तेज बिकवाली होने लगी। इस कारण सुबह 10 बजे तक सेंसेक्स दोबारा गिराकर 58,335.59 अंक के स्तर तक पहुंच गया। गिरावट का ये दौर भी अधिक देर तक जारी नहीं रहा और एक बार फिर खरीददारी के समर्थन से शेयर बाजार ने ऊपर चढ़ना शुरू कर दिया।

शेयर बाजार में सुबह 11 बजे के बाद बिकवाल हावी होने की कोशिश में लग गए, जिसकी वजह से बाजार में मंदी का रुख बनने लगा। बिकवाली के दबाव के साथ ही लिवालों के पर्याप्त समर्थन के कारण सेंसेक्स हल्की ऊंच नीच के साथ आगे बढ़ता रहा। दोपहर एक बजे के थोड़ी देर पहले बिकवालों ने शेयर बाजार पर दबाव बढ़ा दिया, जिसके कारण एक झटके में सेंसेक्स गिरकर 58,254 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद से ही बाजार में कभी लिवाल हावी हो रहे हैं तो कभी बिकवाल। अभी तक के कारोबार में लिवाली के समर्थन से शेयर बाजार लगातार हरे निशान में बना हुआ है। खरीद बिक्री के बीच दोपहर 2 बजे सेंसेक्स 134.86 अंक की मजबूती के साथ 58,312.62 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 65.05 अंक की मजबूती के साथ 17,420.35 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती बिकवाली के दबाव में निफ्टी लुढ़ककर 17,395.70 अंक के स्तर पर पहुंच गया, लेकिन इसके बाद लिवालों की खरीददारी के समर्थन से निफ्टी ने तेज छलांग लगाई और 83.25 अंक की बढ़त के साथ 17,438.55 अंक के नए ऑल टाइम हाई के लेवल पर आ गया। हालांकि रिकॉर्ड बनाने के बाद शेयर बाजार इस ऊंचाई पर टिक नहीं सका।

बाजार में जितनी तेजी से लिवाली हुई, कमोबेश उतनी ही तेजी से बिकवाली भी हुई। जिसके कारण निफ्टी एक बार फिर गिरकर 17,389.10 अंक के स्तर पर पहुंच गया। बाजार में खरीद बिक्री का जोर लगातार बना रहा। जिसकी वजह से निफ्टी में एक बार फिर तेजी आई और ये सूचकांक 17,400 अंक से ऊपर पहुंच कर कारोबार करने लगा, लेकिन दोपहर एक बजे के थोड़ी देर पहले तेज मुनाफावसूली के कारण निफ्टी में जोरदार गिरावट के साथ 17,367.05 अंक के स्तर पर पहुंच गया। बाजार में खरीद बिक्री लगातार जारी है, जिसकी वजह से दोपहर 2 बजे निफ्टी 40.80 अंक की मजबूती के साथ 17,396.10 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
अभी तक के कारोबार में मीडिया सेक्टर ने आज जोरदार तेजी दिखाई है। निफ्टी का मीडिया इंडेक्स 10.71 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। इसके अलावा अभी तक के कारोबार में आईटी सेक्टर, एनर्जी, प्राइवेट बैंक, फार्मा, ऑटो, पीएसयू बैंक और रियल्टी सेक्टर में भी तेजी का रुख बना हुआ है। दूसरी ओर मेटल सेक्टर, फाइनेंशियल सर्विसेज और एफएमसीजी सेक्टर में बिकवाली का दबाव बढ़ा हुआ नजर आ रहा है।
सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 19 शेयर अभी तक के कारोबार में बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, वहीं 11 शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में अभी तक कुल 3,093 शेयरों में कारोबार हुआ है। इनमें से 2,001 शेयर मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। 927 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं जबकि 165 शेयरों के दाम में अभी तक कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।
अभी तक के कारोबार में दिग्गज शेयरों में से इंडसइंड बैंक 3.11 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प 2.25 फीसदी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज 2.23 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक 1.99 फीसदी और लार्सन एंड टूब्रो 1.26 फीसदी की मजबूती के साथ टॉप 5 गेनर की सूची में बने हुए हैं। दूसरी ओर बीपीसीएल 1.43 फीसदी, नेस्ले इंडिया 0.99 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.94 फीसदी, एचडीएफसी 0.91 फीसदी और हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.79 फीसदी की कमजोरी के साथ टॉप 5 लूजर की सूची में आ गए हैं।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

Sachin Tendulkar to turn entrepreneur with new athleisure brand to compete with top brands, but at affordable pricing

Sachin Tendulkar, along with former Swiggy executives, is launching a sports athleisure brand. The venture …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *