Home / Uncategorized / महंगी हुई रसोई गैस, 2021 में 163.5 रुपये महंगा हुआ सिलेंडर

महंगी हुई रसोई गैस, 2021 में 163.5 रुपये महंगा हुआ सिलेंडर

नई दिल्ली, सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज एक ओर तो डीजल की कीमत में प्रति लीटर 19 से 21 पैसे तक की कटौती कर लोगों को कुछ राहत दी, तो दूसरी ओर घरेलू रसोई गैस के सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी कर किचन के बजट पर बोझ बढ़ा दिया। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 859.50 रुपये हो गई है।

सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने करीब डेढ़ महीने पहले ही 1 जुलाई को भी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 25.50 रुपये की बढ़ोतरी की थी। कीमत में हो रही बढ़ोतरी की वजह से साल 2021 में अभी तक घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 163.50 रुपये तक महंगा हो चुका है। राजधानी दिल्ली में इस साल 1 जनवरी को 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 694 रुपये थी, जो अब 163.50 रुपये की उछाल के साथ 859.50 रुपये के स्तर पर पहुंच गई है।

घरेलू रसोई गैस की कीमत में इस साल कुल 7 बार बदलाव किया गया है। इसमें 6 बार कीमत में बढ़ोतरी की गई है, जबकि एक बार कीमत कम हुई है। इस साल सबसे पहले 4 फरवरी को राजधानी दिल्ली में सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी, जिसके बाद सिलेंडर की कीमत 719 रुपये हो गई थी। इसके दस दिन बाद फरवरी के महीने में ही 15 तारीख को कीमत में 50 रुपये का इजाफा किया गया, जिससे सिलेंडर महंगा होकर 759 रुपये का हो गया। इसी महीने एक बार फिर 25 फरवरी को गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई, जिससे गैस सिलेंडर महंगा होकर 794 रुपये का हो गया। इस तरफ सिर्फ फरवरी के महीने में ही सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 3 बार बढ़ोतरी कर उसे एक सौ रुपये महंगा कर दिया।

25 फरवरी को कीमत में बढ़ोतरी के चार दिन बाद ही 1 मार्च को एक बार फिर सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये का इजाफा किया गया, जिससे सिलेंडर महंगा होकर 819 रुपये का हो गया। सिलेंडर की कीमत में अगला बदलाव 1 मई को हुआ, जब इसकी कीमत में 10 रुपये की कटौती की गई। जिसके बाद राजधानी दिल्ली में सिलेंडर की कीमत 809 रुपये हो गई। जून के महीने में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ। लेकिन 1 जुलाई को एक बार फिर सिलेंडर की कीमत में 25.50 रुपये की बढ़ोतरी करके दी गई, जिसके कारण राजधानी दिल्ली में सिलेंडर महंगा होकर 834.50 रुपये का हो गया।

1 जुलाई के बाद आज एक बार फिर सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जिससे राजधानी दिल्ली में सिलेंडर महंगा होकर 859.50 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। रसोई गैस कीमत में की गई बढ़ोतरी के बाद कोलकाता में भी इसकी कीमत दिल्ली की तरह ही 859.50 हो गई है, जबकि मुंबई में आज की बढ़ोतरी के बाद सिलेंडर की कीमत 886 रुपये और चेन्नई में सिलेंडर की कीमत 875.50 रुपये हो गई है।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

ODISHA CM MAJHI इको और एडवेंचर टूरिज्म के लिए ओडिशा बने आदर्श गंतव्य : मोदी कहा- प्राकृतिक सौंदर्य, सांस्कृतिक धरोहर और अपार संभावनाओं से भरपूर है राज्य भुवनेश्वर। ओडिशा राज्य प्राकृतिक सौंदर्य, समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और पर्यटन की असीम संभावनाओं के लिए प्रसिद्ध है। लगभग 30% क्षेत्र में फैले घने वन, 500 किलोमीटर से अधिक लंबा तटीय क्षेत्र और विश्व धरोहर में शामिल जगन्नाथ मंदिर और कोणार्क सूर्य मंदिर जैसे ऐतिहासिक स्थल इसे इको और एडवेंचर टूरिज्म का आदर्श गंतव्य बनाते हैं। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर स्थित जनता मैदान में उत्कर्ष ओडिशा : मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव 2025 का उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इको टूरिज्म को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए कहा कि यह राज्य हर प्रकार के अनुभव के लिए बेहतरीन डेस्टिनेशन है। राज्य सरकार और निजी क्षेत्र को मिलकर इस क्षेत्र में काम करना चाहिए ताकि एक नई पर्यटन क्रांति की शुरुआत हो सके। इको और एडवेंचर टूरिज्म की संभावनाएं ओडिशा का विविध भौगोलिक परिदृश्य इसे इको और एडवेंचर टूरिज्म के लिए आदर्श बनाता है। उल्लेखनीय है कि चिलिका झील, सिमिलिपाल नेशनल पार्क, भीतरकनिका नेशनल पार्क और सातकोसिया अभ्यारण्य जैसे स्थानों पर इको टूरिज्म की अनंत संभावनाएं हैं। ट्रैकिंग, बर्ड वॉचिंग, बोटिंग और जंगल सफारी जैसे एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए यह स्थान उपयुक्त हैं। तटीय क्षेत्र में पुरी और चांदीपुर जैसे समुद्री तट पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। इसके अलावा, समुद्री खेल गतिविधियों के विकास की भी बड़ी संभावनाएं हैं। सांस्कृतिक धरोहर की खासियत जगन्नाथ पुरी मंदिर, कोणार्क सूर्य मंदिर और लिंगराज मंदिर जैसे ऐतिहासिक धरोहरों के कारण ओडिशा सांस्कृतिक पर्यटन का भी प्रमुख केंद्र है। मोदी ने कहा कि हाल ही में जी20 सम्मेलन में कोणार्क मंदिर के पहिए की प्रस्तुति ने वैश्विक मंच पर राज्य की सांस्कृतिक पहचान को और मजबूत किया है। सरकार और निजी क्षेत्र की भूमिका उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। निजी क्षेत्र को भी इस दिशा में निवेश के लिए आगे आना चाहिए, ताकि आधुनिक सुविधाओं के साथ पर्यावरण-संवेदनशील पर्यटन स्थलों का विकास किया जा सके। इको-फ्रेंडली रिसॉर्ट्स, एडवेंचर कैंप्स और पर्यटन गाइड सेवाओं का विकास इस दिशा में महत्वपूर्ण होगा। पर्यावरण संरक्षण के साथ विकास की पहल इको टूरिज्म के विकास से न केवल राज्य की अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा, बल्कि स्थानीय समुदायों को भी रोजगार के अवसर मिलेंगे। यह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि इको और एडवेंचर टूरिज्म का विकास राज्य की पहचान को वैश्विक स्तर पर मजबूत करेगा। राज्य की सांस्कृतिक धरोहर और प्राकृतिक संसाधन इसे एक आदर्श पर्यटन स्थल बनाते हैं। यदि राज्य सरकार और निजी क्षेत्र मिलकर इस दिशा में काम करें, तो न केवल राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और सांस्कृतिक धरोहरों के संवर्धन में भी योगदान होगा।

ओडिशा में सभी 30 जिलों में उद्योग स्थापना के लिए पार्क बनेंगे

मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने की घोषणा भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने भुवनेश्वर के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *