Home / Uncategorized / महंगी हुई रसोई गैस, 2021 में 163.5 रुपये महंगा हुआ सिलेंडर

महंगी हुई रसोई गैस, 2021 में 163.5 रुपये महंगा हुआ सिलेंडर

नई दिल्ली, सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज एक ओर तो डीजल की कीमत में प्रति लीटर 19 से 21 पैसे तक की कटौती कर लोगों को कुछ राहत दी, तो दूसरी ओर घरेलू रसोई गैस के सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी कर किचन के बजट पर बोझ बढ़ा दिया। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 859.50 रुपये हो गई है।

सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने करीब डेढ़ महीने पहले ही 1 जुलाई को भी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 25.50 रुपये की बढ़ोतरी की थी। कीमत में हो रही बढ़ोतरी की वजह से साल 2021 में अभी तक घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 163.50 रुपये तक महंगा हो चुका है। राजधानी दिल्ली में इस साल 1 जनवरी को 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 694 रुपये थी, जो अब 163.50 रुपये की उछाल के साथ 859.50 रुपये के स्तर पर पहुंच गई है।

घरेलू रसोई गैस की कीमत में इस साल कुल 7 बार बदलाव किया गया है। इसमें 6 बार कीमत में बढ़ोतरी की गई है, जबकि एक बार कीमत कम हुई है। इस साल सबसे पहले 4 फरवरी को राजधानी दिल्ली में सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी, जिसके बाद सिलेंडर की कीमत 719 रुपये हो गई थी। इसके दस दिन बाद फरवरी के महीने में ही 15 तारीख को कीमत में 50 रुपये का इजाफा किया गया, जिससे सिलेंडर महंगा होकर 759 रुपये का हो गया। इसी महीने एक बार फिर 25 फरवरी को गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई, जिससे गैस सिलेंडर महंगा होकर 794 रुपये का हो गया। इस तरफ सिर्फ फरवरी के महीने में ही सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 3 बार बढ़ोतरी कर उसे एक सौ रुपये महंगा कर दिया।

25 फरवरी को कीमत में बढ़ोतरी के चार दिन बाद ही 1 मार्च को एक बार फिर सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये का इजाफा किया गया, जिससे सिलेंडर महंगा होकर 819 रुपये का हो गया। सिलेंडर की कीमत में अगला बदलाव 1 मई को हुआ, जब इसकी कीमत में 10 रुपये की कटौती की गई। जिसके बाद राजधानी दिल्ली में सिलेंडर की कीमत 809 रुपये हो गई। जून के महीने में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ। लेकिन 1 जुलाई को एक बार फिर सिलेंडर की कीमत में 25.50 रुपये की बढ़ोतरी करके दी गई, जिसके कारण राजधानी दिल्ली में सिलेंडर महंगा होकर 834.50 रुपये का हो गया।

1 जुलाई के बाद आज एक बार फिर सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जिससे राजधानी दिल्ली में सिलेंडर महंगा होकर 859.50 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। रसोई गैस कीमत में की गई बढ़ोतरी के बाद कोलकाता में भी इसकी कीमत दिल्ली की तरह ही 859.50 हो गई है, जबकि मुंबई में आज की बढ़ोतरी के बाद सिलेंडर की कीमत 886 रुपये और चेन्नई में सिलेंडर की कीमत 875.50 रुपये हो गई है।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

Cabin pressurisation snag: AI London-bound flight returns to Mumbai 3 hours after take off

An Air India Boeing 777 from Mumbai to London experienced a cabin pressurisation issue shortly …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *