नई दिल्ली, दिनभर लगातार उतार-चढ़ाव का सामना करने के बाद दिन के दूसरे कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार ने शानदार तेजी दिखाई और एक बार फिर कामयाबी का नया इतिहास रच दिया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने दिन के दूसरे कारोबारी सत्र के दौरान 55,854.88 अंक के स्तर पर पहुंच कर ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बना डाला, तो एनएसई के निफ्टी ने 16,628.55 अंक के स्तर पर पहुंच कर कामयाबी की नई इबारत लिख डाली। अगस्त के महीने में शेयर बाजार लगातार शानदार मजबूती का गवाह बनता रहा है। इस महीने अभी तक 12 दिन के कारोबार के दौरान 8 दिन सेंसेक्स और निफ्टी ने ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड कायम किया है। इसमें से पिछले चार कारोबारी दिनों से यानी पिछले हफ्ते के गुरुवार, शुक्रवार और इस सप्ताह के शुरुआती दोनों दिन सोमवार और मंगलवार को रोजाना सेंसेक्स और निफ्टी ने मजबूती की नई ऊंचाई हासिल की।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज 16.54 अंक की कमजोरी दिखाते हुए 55,565.64 अंक के स्तर पर खुला। बाजार खुलने के साथ ही शुरुआती लिवाली के कारण सेंसेक्स ने 106.22 अंक की तेजी के साथ 55,688.50 अंक के स्तर पर पहुंच कर आज एक बार फिर तेजी का नया रिकॉर्ड बना दिया। इस स्तर पर पहुंचने के तुरंत बाद बाजार में मुनाफावसूली का दौर शुरू हो गया। इसके कारण सेंसेक्स भी गिरकर 55,505 अंक के स्तर पर आ गया। इसके बाद बाजार में खरीदारी का जोर बना और सेंसेक्स ने एक बार फिर तेजी का रुख ले लिया। दोपहर 11:30 बजे तक सेंसेक्स तेजी दिखाते हुए चढ़कर 55,666 अंक के स्तर तक पहुंचा। उसके बाद शुरू हुई मुनाफावसूली के कारण सेंसेक्स में दोबारा तेज गिरावट हुई और ये सूचकांक आज के टॉप लेवल से 297.99 अंक लुढ़क कर 55,386.49 अंक के स्तर पर पहुंच गया।
शेयर बाजार में आज लगातार उतार चढ़ाव होता रहा। इसके कारण सेंसेक्स भी कभी ऊपर तो कभी नीचे आता जाता रहा लेकिन दोपहर एक बजे के बाद बाजार में बिकवाली की तुलना में लिवाली काफी तेज हो गई, जिसके कारण सेंसेक्स लगातार ऊपर चढ़ता गया। इसी खरीदारी के बल पर आज का कारोबार बंद होने के करीब 20 मिनट पहले सेंसेक्स आज के लो लेवल से 468.39 अंक की छलांग लगाकर 55,854.88 अंक के स्तर तक पहुंच गया और आज के दिन में ही ऑल टाइम हाई का दूसरी बार नया रिकॉर्ड बना डाला। हालांकि आखिरी 20 मिनट में बाजार में हुई बिकवाली के कारण सेंसेक्स में मामूली कमजोरी भी आई, जिसके कारण ये सूचकांक 209.69 अंक की मजबूती के साथ 55,792.27 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी सेंसेक्स की तरह पहले सत्र के कारोबार के दौरान लगातार उतार-चढ़ाव के बीच फंसा रहा। निफ्टी ने आज 17.80 अंक की कमजोरी के साथ 16,545.25 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के कुछ ही मिनट में निफ्टी ने 28.35 अंक की तेजी के साथ 16,591.40 अंक के स्तर पर पहुंच कर ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाया। इसके बाद सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी भी बिकवाली के दबाव में पड़ गया और लगातार गिरता चला गया। दोपहर 12 बजे तक निफ्टी आज के टॉप लेवल से 96 अंक गिरकर 16,495.40 अंक के स्तर पर आ गया। हालांकि इस स्तर तक गिरने के बाद बाजार की स्थिति में कुछ सुधार हुआ। बाजार में खरीदारी बढ़ गई और बिकवाली में कुछ कमी आई। इसके कारण निफ्टी भी लगातार ऊपर चढ़ता गया। आज का कारोबार बंद होने के कुछ समय पहले निफ्टी ने आज के निचले स्तर से 133.15 अंक की तेजी के साथ 16,628.55 अंक के स्तर पर पहुंचकर एक बार फिर ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बना दिया। अंत में दिन के सौदों के निपटारे की वजह से निफ्टी टॉप लेवल से थोड़ा नीचे आकर 51.55 अंक की मजबूती के साथ 16,614.60 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
आज के कारोबार में शेयर बाजार को आईटी, फार्मा और एफएमसीजी सेक्टर से काफी सपोर्ट मिला। आईटी सेक्टर आज लगातार तीसरे दिन भी शानदार मजबूती बनाए रहे। इसकी वजह से निफ्टी का आईटी इंडेक्स आज 2.57 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ। आज सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 18 शेयर दिनभर के कारोबार के बाद बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। वहीं 12 शेयर बिकवाली के दबाव में आकर लाल निशान में बंद हुए। बीएसई में आज कुल 3,288 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1,141 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए, जबकि 2,027 शेयर कमजोरी दिखाते हुए लाल निशान में बंद हुए। 120 शेयर के दाम में कोई उतार चढ़ाव नहीं हुआ।
दिन भर के कारोबार के बाद टाटा कंज्यूमर्स 3.83 फीसदी, विप्रो 3.29 फीसदी, टेक महिंद्रा 3.15 फीसदी, हिन्द युनिलीवर 2.41 फीसदी और नेस्ले इंडिया 2.35 फीसदी की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। जेएसडब्ल्यू स्टील 2.4 फीसदी, अडाणी पोर्ट्स 2.26 फीसदी, टाटा मोटर्स 2.22 फीसदी, इंडसइंड बैंक 1.91 फीसदी और कोल इंडिया 1.9 फीसदी की कमजोरी के साथ आज के टॉपर 5 लूजर बने।
एशियाई शेयर बाजारों में जापान के निक्केई को छोड़कर हर जगह कमजोरी का रुख बना रहा। चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 16.92 अंक गिरकर 3500.43 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह हांगकांग का हेंगसेंग इंडेक्स 182.59 अंक गिरकर 25,998.90 अंक के स्तर पर बंद हुआ। कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 29.10 अंक गिरकर 3,142.19 अंक के स्तर पर बंद हुआ। जापान का निक्केई इंडेक्स हरे निशान में बंद होने में सफल रहा। निक्केई 20.31 अंक की सांकेतिक मजबूती के साथ 27,543.50 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
साभार – हिस