नई दिल्ली, डॉलर के मुकाबले रुपया आज एक बार फिर कमजोर हो गया। मुद्रा बाजार में आज का कारोबार बंद होते वक्त रुपया डॉलर की तुलना में 10 पैसे की कमजोरी के साथ 74.35 के स्तर पर बंद हुआ। इसके पहले आज सुबह इंटर बैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में रुपया पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार के क्लोजिंग लेवल से 1 पैसे की मजबूती के साथ 74.24 के स्तर पर खुला था। दिन के कारोबार के दौरान डॉलर की मांग में तेजी आने के कारण रुपये में लगातार कमजोरी आती गई।
एक समय रुपया टूटकर 74.39 के स्तर तक भी चला गया था लेकिन क्लोजिंग के वक्त इसकी स्थिति में कुछ सुधार हुआ। इसके कारण रुपया डॉलर की तुलना में 10 पैसा टूटकर 74.35 के स्तर पर बंद हुआ। कल मुद्रा बाजार बंद रहा था। इसके पहले शुक्रवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 1 पैसा मजबूत होकर 74.25 के स्तर पर बंद हुआ था।
साभार – हिस