नई दिल्ली, सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में आज चौतरफा खरीदारी हो रही है। पिछले सप्ताह लगातार नुकसान का सामना करने के बाद इस सप्ताह पहले दिन ही निवेशक खरीदारी करके अपने सारे नुकसान की भरपाई करने में लगे हुए हैं। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में ही जबरदस्त तेजी बनी हुई है, जिसके कारण सेंसेक्स 52,900 और निफ्टी 15,850 अंक के ऊपर बना हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 314.44 अंक की मजबूती के साथ 52,901.28 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती दौर में सेंसेक्स में करीब 60 अंकों की गिरावट भी आई, लेकिन उसके बाद बाजार में लिवाली तेज हो जाने के कारण सेंसेक्स लगातार चढ़ने लगा। हालांकि बीच-बीच में बिकवाली भी होती रही, जिसके कारण शुरुआती 2 घंटे के कारोबार में सेंसेक्स कभी ऊपर कभी नीचे आता जाता रहा। लेकिन दोपहर साढ़े ग्यारह बजे के बाद बाजार में खरीदारी का जोर अधिक हो गया, जिससे सेंसेक्स ने तेज रफ्तार पकड़ ली। लगातार हो रही खरीदारी के बल पर सेंसेक्स 2 बजे से थोड़ा पहले 399.93 अंक की मजबूती के साथ 52,986.77 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि उसके बाद थोड़ी मुनाफावसूली भी हुई, जिसके कारण सेंसेक्स में मामूली नरमी भी आई। खरीद बिक्री के बीच दोपहर 2 बजे सेंसेक्स 377.39 अंक की मजबूती के साथ 52,964.23 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 111.85 अंक की मजबूती के साथ 15,763.05 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती उतार-चढ़ाव के बाद निफ्टी ने भी तेजी की रफ्तार पकड़ ली। दोपहर 11 बजे के बाद आई तेजी के कारण निफ्टी ने भी लगातार छलांग लगाई और 126.85 अंक की मजबूती के साथ 15,889.90 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इस बीच एक बार बिकवाली में फंसकर निफ्टी ओपनिंग लेवल से करीब 40 अंक लुढ़क कर 15,834.65 अंक के स्तर पर भी पहुंचा, लेकिन उसके बाद निफ्टी लगाता कुलांचे भरता रहा। खरीद बिक्री के इस दौर में दोपहर 2 बजे निफ्टी 100.70 अंक की मजबूती के साथ 15,822.70 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
अभी तक के कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स में शामिल 30 में से 22 शेयर मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। इसी तरह निफ्टी के भी 50 में से 34 शेयर लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। अभी तक के कारोबार के हिसाब से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में कुल 3,371 शेयरों में कारोबार हो रहा है, जिसमें से 2,217 शेयर मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 977 शेयर में कमजोरी बनी हुई है। वहीं 177 शेयर के भाव में कोई भी उतार-चढ़ाव नहीं है। दिग्गज शेयरों में से टाइटन कंपनी 3.11 फीसदी, श्री सीमेंट 3.05 फीसदी, आयशर मोटर्स 2.8 फीसदी, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 2.69 फीसदी और अडाणी पोर्ट्स 2.42 फीसदी की मजबूती के साथ अभी तक के टॉप 5 गेनर बने हुए हैं। दूसरी ओर यूपीएल 2.49 फीसदी, टाटा स्टील 1.4 फीसदी, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 0.85 फीसदी, बजाज फिनसर्व 0.83 फीसदी और एनटीपीसी 0.8 फीसदी की कमजोरी के साथ अभी तक के टॉप 5 लूजर बने हुए हैं।
साभार-हिस