पुरी. गुंडिचा मंदिर से अपने घर श्रीमंदिर पधारे महाप्रभु श्रीजगन्नाथ, भगवान श्रीबलभद्र और देवी सुभद्रा ने सोना वेश में भक्तों को अपने दर्शन दिये. रथों पर ही तीनों को स्वर्ण आभूषणों से विभूषित किया गया है. हर साल अपनी मौसी मां के घर गुंडिचा मंदिर से लौटने के बाद इनके सोना वेश की नीतियां आयोजित की जाती हैं. सोने के आभूषणों से सजे महाप्रभु श्री जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा अपने भक्तों को सम्पूर्ण दर्शन देते हैं.
हालांकि पिछली साल की तरह इस साल भी कोरोना महामारी के कारण भक्तों को यहां दर्शन की अनुमति नहीं है. इसलिए भक्तों ने टीवी पर किये जा रहे सीधा प्रसारण से सोना वेश में देवों के दर्शन कर आशीर्वाद ग्रहण किये. कल अधरपड़ा की नीति आयोजित की जायेगी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।



