भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 2182 नए सकारात्मक मामले पाये गये हैं. इनमें संगरोध केंद्र से 1258 तथा स्थानीय संक्रमण के 924 मामले शामिल हैं. खुर्दा जिला में सर्वाधिक 510 तथा कटक जिले में 308 नये संक्रमित पाये गये हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है. अनुगूल जिले में 89, बालेश्वर जिले में 161, बरगड़ जिले में 15, भद्रक जिले में 76, बलांगीर जिले में 4, बौध जिले में 6, कटक जिले में 308, देवगढ़ जिले में 1, ढेंकानाल जिले में 70, गजपति जिले में 4, गंजाम जिले में 3, जगतसिंहपुर जिले में 87, जाजपुर जिले में 175, झारसुगुड़ा जिले में 9, कलाहांडी जिले में 13, कंधमाल जिले में 14, केंद्रापड़ा जिले में 55, केंदुझर जिले में 44, खुर्दा जिले में 510, कोरापुट जिले में 28, मालकानगिरी जिले में 25, मयूरभंज जिले में 92, नवरंगपुर जिले में 16, नयागढ़ जिले में 75, नुआपड़ा जिले में 2, पुरी जिले में 94, रायगड़ा जिले में 22, संबलपुर जिले में 24, सोनपुर जिले में 13, सुंदरगढ़ जिले में 54 तथा स्टेट पूल में 93 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए 2317
अब तक कुल परीक्षण 14988531
अब तक कुल पाजिटिव 952111
अब तक कुल स्वस्थ्य हुए 925526
अब तक कुल सक्रिय मामले 21540