
नई दिल्ली- बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दिल्ली में प्रदूषित मौसम के बीच पहले टी-20 मैच खेलने के लिए भारत और बांग्लादेश की टीमों को धन्यवाद दिया। यहां प्रदूषण के उच्च स्तर के बावजूद दोनों टीमों ने मैच खेला। मेहमान टीम ने 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सात विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। इसके बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ट्वीट किया-चुनौतीपूर्ण स्थिति के बाद भी इस मैच को खेलने के लिए दोनों टीमों को धन्यवाद, बांग्लादेश ने बेहतरीन खेल दिखाया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
