Home / Sports / जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में कांस्य जीतने पर कप्तान रोहित ने भारतीय टीम के आत्मविश्वास को सराहा
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में कांस्य जीतने पर कप्तान रोहित ने भारतीय टीम के आत्मविश्वास को सराहा

नई दिल्ली। भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम के कप्तान और डिफेंडर रोहित ने एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप तमिलनाडु 2025 में कांस्य पदक जीतने के बाद टीम के जज्बे, आत्मविश्वास और मानसिक मजबूती की सराहना की है। भारत ने तीसरे स्थान के प्ले-ऑफ मुकाबले में अर्जेंटीना के खिलाफ 4-2 से शानदार वापसी करते हुए जीत दर्ज कर कांस्य पदक अपने नाम किया। पिछले दो जूनियर विश्व कप संस्करणों में चौथे स्थान पर रहने के बाद भारत ने इस बार नाटकीय अंदाज में पोडियम पर वापसी की।

हॉकी इंडिया के अनुसार यह मुकाबला टूर्नामेंट की सबसे यादगार वापसी में से एक रहा। तीसरे क्वार्टर के अंत तक भारत 0-2 से पीछे था, लेकिन अंतिम 15 मिनट में जबरदस्त आक्रमण करते हुए भारतीय टीम ने चौथे क्वार्टर में लगातार चार गोल दागकर मैच का रुख पलट दिया।

इस ऐतिहासिक जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए कप्तान रोहित ने कहा, “यह कांस्य पदक टीम के हर खिलाड़ी के लिए बहुत मायने रखता है। पिछले दो जूनियर वर्ल्ड कप में चौथे स्थान पर रहने के बाद इस बार हमारा लक्ष्य पोडियम पर लौटना था। 0-2 से पिछड़ने के बावजूद जिस तरह टीम ने वापसी की, वह हमारे विश्वास, मानसिक मजबूती और एक-दूसरे पर भरोसे को दर्शाता है।”

अर्जेंटीना के खिलाफ वापसी पर 21 वर्षीय डिफेंडर ने आगे कहा, “तीसरे क्वार्टर के अंत में हमने खुद से कहा कि शांत रहना है और अपना स्वाभाविक खेल खेलना है। कोचिंग स्टाफ लगातार कह रहा था कि एक गोल मैच की दिशा बदल सकता है। जैसे ही पहला गोल हुआ, हर खिलाड़ी ने जिम्मेदारी ली। अर्जेंटीना जैसी मजबूत टीम के खिलाफ आखिरी क्वार्टर में चार गोल करना हमारे लिए हमेशा गर्व की बात रहेगी।”

पूरे टूर्नामेंट में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा। टीम ने पूल चरण के सभी मुकाबले जीते, इसके बाद क्वार्टरफाइनल में बेल्जियम को शूटआउट में हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में भारत को जर्मनी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, लेकिन टीम ने मजबूत वापसी करते हुए टूर्नामेंट का समापन पदक के साथ किया।

टीम के समग्र प्रदर्शन पर रोहित ने कहा, “हमने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन हॉकी खेली। सभी पूल मैच जीतना और फिर बेल्जियम को शूटआउट में हराना दबाव में हमारी संयमित सोच को दिखाता है। सेमीफाइनल की हार मुश्किल थी, लेकिन खिलाड़ियों ने परिपक्वता दिखाई और कांस्य पदक के साथ टूर्नामेंट खत्म किया।”

ड्रैगफ्लिक में माहिर रोहित अब हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2025-26 में नजर आएंगे। उन्हें इस सीजन की नीलामी से पहले एसजी पाइपर्स ने रिटेन किया है।

एचआईएल के महत्व पर बात करते हुए रोहित ने कहा, “हीरो हॉकी इंडिया लीग युवा भारतीय खिलाड़ियों के लिए एक शानदार मंच है। यहां आपको दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ और उनके खिलाफ हाई-इंटेंसिटी मैच खेलने का मौका मिलता है, जिससे शीर्ष स्तर की हॉकी की मांगों को समझने में मदद मिलती है।”

उन्होंने आगे कहा, “एचआईएल ने मेरी ड्रैगफ्लिकिंग, निर्णय लेने की क्षमता और गेम अवेयरनेस को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाई है। अनुभवी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग करने से हर दिन खुद को बेहतर बनाने की प्रेरणा मिलती है। एसजी पाइपर्स द्वारा रिटेन किया जाना मुझे लगातार अच्छा प्रदर्शन करने और टीम के लिए ज्यादा योगदान देने का हौसला देता है।”

लीग की भूमिका पर जोर देते हुए रोहित ने कहा, “एचआईएल जूनियर और सीनियर अंतरराष्ट्रीय हॉकी के बीच की खाई को पाटने का काम करती है। यह युवा खिलाड़ियों को दबाव भरे हालात, भरे हुए स्टेडियम और अलग-अलग खेल शैलियों से रूबरू कराती है। इससे हम न केवल खिलाड़ी के रूप में, बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत बनते हैं। मैं जूनियर वर्ल्ड कप से मिले अनुभव को आगामी हीरो हॉकी इंडिया लीग सीजन में इस्तेमाल करने के लिए उत्साहित हूं।”
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

सचिवालय ए और पैंथर्स शानदार प्रदर्शन करके मोनाल कप 2025 के फाइनल में

देहरादून। मोनाल कप 2025 के रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबलों में सचिवालय ए और सचिवालय पैंथर्स ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *