नई दिल्ली। भारतीय गायिका सुनिधि चौहान आगामी आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के फाइनल में अपने लोकप्रिय गीतों के शानदार मेडले से दर्शकों का मन मोहने के लिए तैयार हैं। यह ऐतिहासिक फाइनल भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा।
सुनिधि चौहान के साथ भव्य प्रदर्शन में 60 डांसर्स शामिल होंगे, जबकि शो की विशेष इफेक्ट आतिशबाज़ी को प्रसिद्ध कोरियोग्राफर संजय शेट्टी ने तैयार की है। मध्यांतर के दौरान दर्शकों को एक आकर्षक लेज़र शो, 350 मास्ट-कास्ट परफ़ॉर्मर्स, और ड्रोन डिस्प्ले भी देखने को मिलेगा। सुनिधि चौहान मैच से पहले भारत का राष्ट्रगान गाएंगी, जबकि दक्षिण अफ्रीका का राष्ट्रगान केपटाउन की गायिका टैरिन बैंक प्रस्तुत करेंगी।
इस अवसर पर उत्साहित सुनिधि चौहान ने आईसीसी के हवाले से कहा,“महिला विश्व कप फाइनल में प्रदर्शन करना मेरे लिए सम्मान की बात है। भारत फाइनल में है और दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में माहौल रोमांचक होगा। यह दिन हम सभी के लिए यादगार रहेगा।”
सुनिधि चौहान भारतीय संगीत जगत की सबसे लोकप्रिय आवाज़ों में से एक हैं, जिनके 50 मिलियन से अधिक रिकॉर्ड्स दुनियाभर में बिक चुके हैं। उन्होंने 13 वर्ष की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की और फिल्म मस्त के गीत ‘रुकी रुकी सी ज़िंदगी’ से प्रसिद्धि पाई।
भारत के पहले टीवी सिंगिंग रियलिटी शो ‘मेरी आवाज सुनो’ की विजेता रहीं सुनिधि को लता मंगेशकर ने जज किया था। इसके बाद उन्होंने निरंतर नए संगीत प्रयोगों से अपने करियर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। उन्होंने 2015 में न्यूयॉर्क में कोल्ड प्ले के लिए ओपनिंग परफ़ॉर्मेंस देकर इतिहास रचा। वह फोर्ब्स इंडिया सेलेब्रेटी 100 लिस्ट में चार बार शामिल हो चुकी हैं।
2023 में उन्होंने अपना इंटरनेशनल कॉन्सर्ट टूर “आईएम होम” शुरू किया, जिसकी शुरुआत दुबई के कोका कोला एरिना में हाउसफुल शो से हुई। इसके बाद उन्होंने लंदन के वेम्बली एरिना, सिंगापुर, कोलकाता, और अमेरिका के लांग बिच कन्वेंशन सेंटर व हार्ड रॉक लाइन (हॉलीवुड) में प्रदर्शन किया।
सुनिधि ने द वॉइस ऑफ इंडिया और इंडियन आइडल जैसे रियलिटी शोज़ में जज के रूप में भी काम किया है, जहां उन्होंने उभरते गायकों को प्रेरित किया। रविवार को जब नवी मुंबई का स्टेडियम क्रिकेट और संगीत की ऊर्जा से गूंजेगा, तो सुनिधि चौहान का स्वर इस ऐतिहासिक पल को और भी यादगार बना देगा।
साभार – हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
