Home / Sports / दिल्ली टेस्ट: वेस्टइंडीज 390 पर ऑलआउट, भारत को 121 रनों का लक्ष्य
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

दिल्ली टेस्ट: वेस्टइंडीज 390 पर ऑलआउट, भारत को 121 रनों का लक्ष्य

नई दिल्ली। भारत ने दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन वेस्टइंडीज की पहली पारी को 390 रनों पर समेट दिया। इसके साथ ही भारत को जीत के लिए 121 रनों का लक्ष्य मिला है। भारत ने पहली पारी 5 विकेट पर 518 रन बनाकर घोषित की, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने अपनी पहली पारी में 248 रन बनाए। इस तरह भारत को पहली पारी के आधार पर 270 रन की बढ़त मिली।
दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की टीम एक समय 212/2 के मजबूत स्कोर पर थी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने वापसी करते हुए उन्हें 311/9 तक पहुंचा दिया। हालांकि, आखिरी विकेट के लिए जस्टिन ग्रेव्स (नाबाद 50) और जेडन सील्स (32) के बीच 79 रनों की जुझारू साझेदारी ने वेस्टइंडीज की पारी को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन विकेट झटके। वेस्टइंडीज के लिए यह दौरे की सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन रहा। ओपनर जॉन कैंपबेल ने 115 और शाई होप ने 103 रनों की शानदार पारियां खेलीं। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 177 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम को मज़बूती दी।
समाचार लिखे जाने तक भारतीय टीम ने 121 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 1 ओवर में 8 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल 8 और के एल राहुल बिना खाता खोले खेल रहे हैं।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

बतौर कप्तान रोहित भैया के शांत स्वभाव को आगे बढ़ाना चाहते हैं शुभमन गिल

नई दिल्ली। भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के नवनियुक्त युवा कप्तान शुभमन गिल ने गुरुवार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *