-
भारत 11 अक्टूबर को ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ करेगा अभियान की शुरुआत
नई दिल्ली। भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम प्रतिष्ठित सुल्तान ऑफ जोहोर कप 2025 में अपनी दावेदारी पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 11 से 18 अक्टूबर तक मलेशिया के जोहोर बाह्रू में खेला जाएगा। टीम का लक्ष्य एक बार फिर खिताब पर कब्जा जमाना और इस प्रतियोगिता में अपनी शानदार विरासत को आगे बढ़ाना है।
भारत इस टूर्नामेंट के इतिहास में दूसरी सबसे सफल टीम है। उसने 2013, 2014 और 2022 में खिताब जीता है। वहीं, ग्रेट ब्रिटेन चार बार खिताब जीतकर शीर्ष पर है। भारतीय टीम अब तक 4 रजत पदक (2012, 2015, 2018, 2019) और 2 कांस्य पदक (2023, 2024) भी जीत चुकी है, जो उसकी निरंतरता और मजबूती को दर्शाता है।
इस बार भारत अपने अभियान की शुरुआत 11 अक्टूबर को ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ करेगा। इसके बाद टीम के मैच न्यूजीलैंड (12 अक्टूबर), पाकिस्तान (14 अक्टूबर), ऑस्ट्रेलिया (15 अक्टूबर) और मेजबान मलेशिया (17 अक्टूबर) से होंगे। राउंड-रॉबिन चरण के बाद शीर्ष दो टीमें 18 अक्टूबर को फाइनल में भिड़ेंगी।
भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम के कोच पी.आर. श्रीजेश ने टूर्नामेंट से पहले कहा,“सुल्तान ऑफ जोहोर कप हमारे लिए हमेशा खास रहा है। यहीं से कई मौजूदा सीनियर खिलाड़ियों ने अपने करियर की उड़ान भरी थी। यह युवा खिलाड़ियों को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ खुद को परखने का शानदार मौका देता है।”
उन्होंने आगे कहा, “हमारी तैयारी संतुलित टीम बनाने पर केंद्रित रही है, जो अनुशासन के साथ रचनात्मकता और आक्रामकता के साथ रणनीति को मिला सके। खिलाड़ियों ने पिछले कुछ हफ्तों में बेहद तीव्रता से ट्रेनिंग की है और टीम में एकजुटता और उद्देश्य साफ झलकता है। यह टूर्नामेंट जूनियर वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए भी अहम साबित होगा।”
साभार – हिस