लीमा (पेरू)। भारत की जूडो खिलाड़ी लिंथोई चानंबम ने इतिहास रचते हुए जूनियर जूडो विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत लिया। यह इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारत का पहला पदक है।
लिंथोई ने महिलाओं के 63 किलोग्राम वर्ग के कांस्य पदक मुकाबले में नीदरलैंड्स की जोनी गाइलन को हराकर यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने यह मौका रिपेचेज राउंड के ज़रिए प्राप्त किया था, क्योंकि ग्रुप चरण में उन्हें जापान की सो मोरिचिका से हार का सामना करना पड़ा था।
मुकाबले की शुरुआत में लिंथोई को अपने प्रतिद्वंद्वी को ब्लॉक करने पर शुरुआती पेनल्टी मिली, लेकिन उन्होंने टोमो-नागे तकनीक के शानदार प्रयास से बढ़त बनाने की कोशिश की और प्रतिद्वंद्वी को रक्षात्मक स्थिति में ला दिया।
अंत तक मुकाबला संतुलित रहा, लेकिन आखिरी क्षणों में लिंथोई ने बेहतरीन होल्ड-डाउन मूव के ज़रिए इप्पोन हासिल किया और भारत के लिए ऐतिहासिक कांस्य पदक पक्का किया।
साभार – हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
