नई दिल्ली। विंबलडन 2025 के ड्रॉ जारी हो चुके हैं और पुरुष एकल वर्ग में टॉप सीड जैनिक सिनर और सात बार के चैंपियन नोवाक जोकोविच के बीच सेमीफाइनल भिड़ंत की संभावनाएं जताई जा रही हैं। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 30 जून से 13 जुलाई तक लंदन के ऑल इंग्लैंड क्लब में खेला जाएगा। हाल ही में फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल में सिनर ने जोकोविच को सीधे सेटों में हराया था और अब एक बार फिर दोनों के आमने-सामने होने की संभावना है।
अल्कराज और ज्वेरेव दूसरे हाफ में
गत विजेता और विश्व नंबर 2 कार्लोस अल्कराज ड्रॉ के दूसरे हिस्से में तीसरी वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर ज्वेरेव के साथ हैं। स्पेन के अल्कराज की संभावित क्वार्टरफाइनल भिड़ंत आठवीं वरीयता प्राप्त डेनमार्क के होल्गर रून से हो सकती है। वहीं अमेरिका के पांचवीं वरीयता प्राप्त टेलर फ्रिट्ज का सामना क्वार्टरफाइनल में ज्वेरेव से हो सकता है। अल्कराज अपने खिताब बचाओ अभियान की शुरुआत 38 वर्षीय इटालियन फैबियो फोगनिनी के खिलाफ करेंगे जबकि ज्वेरेव पहले दौर में फ्रांस के आर्थर रिंदरनेश से भिड़ेंगे।
सिनर और जोकोविच का कठिन सफर
टॉप सीड जैनिक सिनर पहले दौर में अपने हमवतन लूका नार्दी से खेलेंगे। क्वार्टरफाइनल में उनका सामना सातवीं वरीयता प्राप्त लोरेंजो मुसेत्ती से हो सकता है, जो पिछले साल सेमीफाइनल तक पहुंचे थे। छठी वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच का पहला मुकाबला फ्रांस के विश्व नंबर 40 एलेक्जेंडर म्युलर से होगा। जोकोविच इस बार रोजर फेडरर के आठ विंबलडन खिताबों के रिकॉर्ड की बराबरी करने के लक्ष्य के साथ उतरेंगे।
ब्रिटेन के जैक ड्रेपर पर रहेंगी नजरें
ब्रिटिश नंबर 1 और चौथी वरीयता प्राप्त जैक ड्रेपर का ड्रॉ बेहद चुनौतीपूर्ण है। पहले दौर में उनका सामना अर्जेंटीना के सेबास्टियन बाएज़ से होगा, जबकि दूसरे दौर में वे 2017 के उपविजेता मारिन सिलिच से टकरा सकते हैं। तीसरे दौर में हाल ही में हैले ओपन जीतने वाले और 28वीं वरीयता प्राप्त एलेक्जेंडर बब्लिक के साथ मुकाबला हो सकता है, वहीं चौथे दौर में 15वीं वरीय जाकुब मेंसिक उनका इंतज़ार कर सकते हैं। क्वार्टरफाइनल में संभावित भिड़ंत नोवाक जोकोविच से हो सकती है।
पहले दौर के मुकाबले जिन पर रहेंगी नजरें:
जैनिक सिनर (इटली) बनाम लूका नार्दी (इटली)
उगो हम्बर्ट (फ्रांस) बनाम गेल मॉनफिल्स (फ्रांस)
एलेक्जेंडर बब्लिक (कजाखस्तान) बनाम जौमे मुनार (स्पेन)
टेलर फ्रिट्ज (अमेरिका) बनाम जियोवानी म्पेचि पेरिकार्ड (फ्रांस)
साभार – हिस