Home / Sports / केन्द्रीय खेलमंत्री मनसुख मांडविया करेंगे चेन्नई में ‘फिट इंडिया साइक्लिंग रैली’ का नेतृत्व

केन्द्रीय खेलमंत्री मनसुख मांडविया करेंगे चेन्नई में ‘फिट इंडिया साइक्लिंग रैली’ का नेतृत्व

नई दिल्ली। फिट इंडिया मूवमेंट के तहत आयोजित होने वाली ‘फिट इंडिया साइक्लिंग रैली’ का आयोजन 9 मई 2025 को चेन्नई में किया जाएगा। इस रैली का नेतृत्व केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया करेंगे। यह रैली सुबह 6:30 बजे ऐतिहासिक वॉर मेमोरियल से शुरू होकर वहीं समाप्त होगी।
साइक्लिंग रूट शहर के दर्शनीय स्थलों से होकर गुज़रेगा, जिसमें नेपियर ब्रिज और मरीना बीच जैसी प्रमुख जगहें शामिल हैं। यह मार्ग प्रतिभागियों को चेन्नई के खूबसूरत तटीय इलाकों का अनुभव कराएगा।
रैली शुरू होने से पहले वॉर मेमोरियल के सामने स्थित आइलैंड ग्राउंड्स पर सुबह 6:00 बजे से ज़ुम्बा और योगा सेशन का आयोजन होगा, जो प्रतिभागियों के लिए एक ऊर्जावान वार्म-अप होगा।
इस रैली को औपचारिक रूप से हरी झंडी दिखाएंगे हॉकी के पूर्व ओलंपियन और 1980 में ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान वी.भास्करन। उनके साथ एशियन गेम्स में एक संस्करण में दो गोल्ड मेडल जीतने वाले एकमात्र भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी हरिंदर पाल संधू भी उपस्थित रहेंगे।
इस आयोजन में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साईं), तमिलनाडु खेल विकास प्राधिकरण के खिलाड़ी और चेन्नई के साइक्लिंग प्रेमी उत्साहपूर्वक भाग लेंगे।
‘फिट इंडिया मूवमेंट’ के तहत देशभर में लोगों को फिटनेस और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने की दिशा में यह एक और बड़ा कदम है। ‘संडे ऑन साइकिल’ जैसे कार्यक्रमों की तरह यह चेन्नई संस्करण भी एक उत्साहपूर्ण आयोजन होगा जो स्वास्थ्य, उत्सव और सामुदायिक भावना का प्रतीक बनेगा।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

नेशनल सेलेक्शन ट्रायल्स में अनिश भंवाला और नर्मदा नितिन का दबदबा

देहरादून। पूर्व विश्व चैंपियन और ओलंपियन अनिश भंवाला ने शुक्रवार को 25 मीटर रैपिड फायर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *