नई दिल्ली। फीफा ने ऐलान किया है कि 2027 में होने वाला महिला फुटबॉल विश्व कप पहली बार दक्षिण अमेरिका की सरजमीं पर आयोजित होगा और इसकी मेजबानी ब्राजील करेगा। इस टूर्नामेंट के सभी 64 मुकाबले 8 अलग-अलग शहरों के प्रतिष्ठित स्टेडियमों में खेले जाएंगे।
माराकाना से लेकर रेसिफे तक, इन शहरों में होगी विश्व कप की रौनक
इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए जिन आठ स्टेडियमों को चुना गया है, उनमें सबसे प्रमुख है रियो डी जनेरियो का माराकाना स्टेडियम, जो फुटबॉल इतिहास में एक विशेष स्थान रखता है। इसके अलावा मुकाबले इन शहरों में होंगे:
बेलो होरिज़ोंटे – मिनेइराओ स्टेडियम
ब्रासीलिया – नेशनल स्टेडियम
फोर्टालेज़ा – कास्टेलाओ एरिना
पोर्टो एलेग्रे – बेइरा-रियो स्टेडियम
रेसिफे – पर्नामबुको एरिना
साल्वाडोर – फोंटे नोवा एरिना
साओ पाउलो – इताकेइरा एरिना
“ब्राजील की ऊर्जा और रंगीन संस्कृति को महसूस करेगा विश्व”: फीफा
फीफा अध्यक्ष जियानी इंफेंटिनो ने कहा, “सांबा से लेकर फ्रेभो तक, खूबसूरत समुद्रतटों से लेकर आधुनिक शहरों तक—दुनिया 2027 में ब्राज़ील की ऊर्जा, रंग और गर्मजोशी को महसूस करेगी।” उन्होंने भरोसा जताया कि यह टूर्नामेंट मेज़बान शहरों के लिए यादगार अनुभव होगा और इसका सकारात्मक असर व्यापक होगा।
कुल 32 टीमें हिस्सा लेंगी
फीफा महासचिव मैटियास ग्राफस्ट्रोम ने कहा, “यह वर्ल्ड कप महिला फुटबॉल के इतिहास में एक ऐतिहासिक मोड़ होगा क्योंकि पहली बार यह टूर्नामेंट दक्षिण अमेरिका में हो रहा है।” उन्होंने उम्मीद जताई कि यह आयोजन पूरे महाद्वीप की अगली पीढ़ी को प्रेरित करेगा।
2027 महिला विश्व कप 24 जून से 25 जुलाई के बीच खेला जाएगा और इसमें कुल 32 टीमें हिस्सा लेंगी।
साभार – हिस