Home / Sports / मनोलो मार्केज ने कोलकाता शिविर के लिए 28 सदस्यीय भारतीय फुटबॉल टीम घोषित की

मनोलो मार्केज ने कोलकाता शिविर के लिए 28 सदस्यीय भारतीय फुटबॉल टीम घोषित की

नई दिल्ली। भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच मनोलो मार्केज़ ने कोलकाता में 18 मई से शुरू हो रहे राष्ट्रीय कैंप के लिए 28 सदस्यीय संभावित टीम की घोषणा कर दी है। मोहुन बागान सुपर जाइंट के युवा फॉरवर्ड सुहैल अहमद भट को पहली बार टीम में शामिल किया गया है। पूर्व नंबर-1 गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू को एक बार फिर बाहर रखा गया है।

गुरप्रीत पर फिर नहीं दिखा भरोसा

गुरप्रीत सिंह संधू ने आखिरी बार पिछले साल मलेशिया के खिलाफ फ्रेंडली मैच में भारत के लिए खेला था, जहां उनकी एक बड़ी गलती से विपक्षी टीम को गोल मिला और मुकाबला 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ। इसके बाद उन्हें इस साल मालदीव के खिलाफ फ्रेंडली और बांग्लादेश के खिलाफ एशियन कप क्वालीफायर में भी टीम से बाहर रखा गया था। उनकी जगह गोलपोस्ट की जिम्मेदारी विषाल कैथ को सौंपी गई है।

तीसरी बार एएफसी एशियन कप के लिए क्वालीफाई करने की कोशिश

भारत एएफसी एशियन कप में लगातार तीसरी बार क्वालीफाई करने की तैयारी में है। टीम को तीसरे राउंड के क्वालीफायर में ग्रुप सी में बांग्लादेश, हॉन्गकॉन्ग चाइना और सिंगापुर के साथ रखा गया है। ग्रुप की शुरुआती दोनों मैच ड्रॉ रहे हैं, जिससे सभी चारों टीमों के पास एक-एक अंक हैं।

थाईलैंड से फ्रेंडली, फिर हॉन्गकॉन्ग से बड़ी भिड़ंत

टीम की तैयारियों के तहत भारत 10 दिनों का ट्रेनिंग कैंप कोलकाता में लगाएगा, जिसके बाद 4 जून को थाईलैंड के खिलाफ एक फ्रेंडली मुकाबला खेलेगा। इसके बाद टीम 10 जून को हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ अहम क्वालीफायर मैच खेलने के लिए काई ताक स्पोर्ट्स पार्क, कौलून सिटी रवाना होगी।

भारत की संभावित टीम-

गोलकीपर: ऋतिक तिवारी, विषाल कैथ, गुरमीत सिंह चाहल, अमरिंदर सिंह।
डिफेंडर: नाओरेम रोशन सिंह, राहुल बेके, कोंशम चिंगलेन्साना सिंह, अनवर अली, थांगजम बॉरिस सिंह, संदेश झिंगन, आशीष राय, सुभाशीष बोस, मेहताब सिंह, टेकचम अभिषेक सिंह, निखिल प्रभु।

मिडफील्डर: सुरेश सिंह वांगजाम, नाओरेम महेश सिंह, आयुष देव छेत्री, उदंता सिंह कुमाम, लालेनगमाविया राल्ते, लिस्टन कोलाको, आशिक कुरुनियन, ब्रैंडन फर्नांडिस।

फॉरवर्ड: सुनील छेत्री, इरफान यादवाड़, मनवीर सिंह, सुहैल अहमद भट, ललियानजुआला छांगते।
मुख्य कोच: मनोलो मार्केज़।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

भारत बनाम इंग्लैंड अंडर-19 यूथ टेस्ट दूसरा दिन: एकांश सिंह के शतक के बाद भारत की सधी शुरुआत

चेल्म्सफोर्ड।एकांश सिंह के जुझारू शतक की बदौलत इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 309 रन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *