Home / Sports / भारतीय महिला हॉकी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आजमाएगी नए संयोजन

भारतीय महिला हॉकी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आजमाएगी नए संयोजन

  • भारत 1, 3 और 4 मई को पर्थ हॉकी स्टेडियम में खेलेगा तीन मुकाबले

पर्थ। ऑस्ट्रेलिया ए टीम के खिलाफ दो मुकाबलों में हार के बाद अब भारतीय महिला हॉकी टीम ऑस्ट्रेलिया की सीनियर टीम के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में उतरने जा रही है। यह मुकाबले 1, 3 और 4 मई को पर्थ हॉकी स्टेडियम में खेले जाएंगे।
शुरुआती दो हार के बाद अब नई रणनीति की तैयारी
पहले मैच में भारत ने कड़ा मुकाबला किया, लेकिन अंत में 3-5 से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ए ने पहले हाफ में ही चार गोल दाग दिए। भारत की ओर से कप्तान महिमा टेटे (27’), नवनीत कौर (45’) और लालरेमसियामी (50’) ने गोल किए, जबकि ऑस्ट्रेलिया ए के लिए नीसा फ्लिन (3’), ओलिविया डाउन्स (9’), रूबी हैरिस (11’), टैटम स्टीवर्ट (21’) और केंद्रा फिट्जपैट्रिक (44’) ने गोल किए।
दूसरे मैच में भारत को 2-3 से हार झेलनी पड़ी। इस मैच में भारत ने ज्योति सिंह (13’) के जरिए शुरुआती बढ़त बनाई, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ए की ओर से एवी स्टैंसबी (17’), डेल डोल्केन्स (48’) और जैमी-ली सुरहा (52’) ने गोल दागे। भारत की ओर से दूसरा गोल सुनलीता टोप्पो (59’) ने किया लेकिन बराबरी नहीं हो पाई।

सीनियर ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ होगी असली परीक्षा

अब भारतीय टीम सीनियर ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ मैदान में उतरेगी, जिससे मुकाबला और भी चुनौतीपूर्ण होगा। पिछली बार जब दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं, तब भारत ने एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2023–24 में 1-0 से जीत दर्ज की थी। कप्तान सलीमा टेटे और उपकप्तान नवनीत कौर के नेतृत्व में 26 सदस्यीय भारतीय टीम इस बार भी उसी जज्बे के साथ उतरने को तैयार है।

कोच हरेंद्र सिंह ने युवाओं पर जताया भरोसा

टीम के प्रदर्शन पर बात करते हुए चीफ कोच हरेंद्र सिंह ने कहा, “हमने कुछ सॉफ्ट गोल जरूर खाए हैं जो निराशाजनक रहे, लेकिन प्रदर्शन काफी प्रतिस्पर्धी रहा है। यह टेस्ट सीरीज है, यहां जीत-हार से ज्यादा अनुभव अहम है। कई खिलाड़ी पहली बार देश से बाहर खेलने आए हैं। मैं उन्हें मौका दे रहा हूं ताकि वे भविष्य के लिए तैयार हो सकें। अब तक लगभग सभी को खेलने का मौका मिला है, लेकिन अब हम सर्वश्रेष्ठ संयोजनों को आजमाएंगे।”
सिंह ने बताया कि वर्ल्ड कप से पहले हर युवा खिलाड़ी को कम से कम 35 इंटरनेशनल मैच खेलने का लक्ष्य है। महिमा टेटे ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। वह तेज, फुर्तीली और बहुत संभावनाशाली खिलाड़ी हैं। साथ ही पूजा, सुजाता, अजमीना जैसी खिलाड़ी भी अच्छा कर रही हैं। उन्होंने अंत में कहा, “टीम में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा है और सभी खिलाड़ी सीखने की कोशिश कर रहे हैं। हमें कठिन टीमों के खिलाफ सरल हॉकी खेलते हुए अनुभव बटोरना है।”
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

ग्लोबल इंडियन प्रवासी कबड्डी लीग ने न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर को किया रोशन

 न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर जीआई-पीकेएल के जरिए कबड्डी की शानदार प्रस्तुति, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *