Sun. Apr 13th, 2025

चेन्नई। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ मिली शानदार 8 विकेट की जीत के बाद अपने ओपनिंग पार्टनर सुनील नरेन की जमकर तारीफ की। शुक्रवार रात खेले गए इस मुकाबले में केकेआर ने सीएसके को उसके घरेलू मैदान पर सिर्फ 104 रनों पर रोक दिया और लक्ष्य को सिर्फ 10.1 ओवर में हासिल कर लिया।

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में डिकॉक ने कहा, “मुझे लगता है कि सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती की सबसे बड़ी ताकत उनकी विविधता है। दोनों मिस्ट्री स्पिनर हैं और हमेशा गेंदों को मिक्स करते रहते हैं। ऐसे गेंदबाजों के खिलाफ शॉट लगाना आसान नहीं होता, क्योंकि आप अंदाजा नहीं लगा सकते कि अगली गेंद कैसी होगी।”

डिकॉक ने अपने ओपनिंग पार्टनर नरेन की बल्लेबाजी की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, “जब सुनील बैटिंग करते हैं, तो वो एक्स-फैक्टर लेकर आते हैं। हर गेंदबाज जानता है कि वो शुरुआत से ही आक्रामक खेलेंगे।”

डिकॉक ने अपने और नरेन की ओपनिंग साझेदारी के तरीके पर भी बात की।

उन्होंने कहा, “जैसे ही वो शुरुआत करते हैं, वो पहली ही गेंद से बड़े शॉट लगाने लगते हैं। मैं बस एक-दो गेंद खेलकर उन्हें स्ट्राइक देता हूं और जानकारी देता रहता हूं कि पिच कैसी है। इससे उन्हें अपने तरीके से खेलने में मदद मिलती है।”

डिकॉक ने नरेन की मेहनत को भी टीम के लिए बड़ी वजह बताया। उन्होंने कहा, “सुनील हमेशा प्रैक्टिस में रहते हैं। यहां तक कि वो ऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन भी मिस नहीं करते। वो अपनी बैटिंग पर कड़ी मेहनत करते हैं और जब उनकी ऐसी पारी चलती है, तो टीम को जबरदस्त शुरुआत मिलती है।”
साभार – हिस

Share this news

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *