नयी दिल्ली : हाकी इंडिया ने बेंगलुरू के साई केंद्र में लगने वाले भारतीय महिला टीम के कोचिंग शिविर के लिए 39 संभावित खिलाड़ियों के नामों की घोषणा कर दी है। ये 28 नवंबर तक चलने वाले इस शिविर में कोच बलजीत सिंह सैनी के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण लेंगे। भारतीय जूनियर महिला टीम को आस्ट्रेलिया में तीन दिसंबर से त्रिकोणीय टूर्नामेंट में भाग लेना है। जिसमें तीसरी टीम न्यूजीलैंड है। सैनी ने कहा कि खिलाड़ियों को अक्टूबर में लगे पिछले शिविर में कड़ा प्रशिक्षण दिया गया और उन्होंने कई पहलुओं में सुधार किया है। हमें आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद है। इसलिए हमने कुछ और खामियों पर काम करने की जरूरत है जिस पर हम अगले राष्ट्रीय कोचिंग शिविर में काम करेंगे। जूनियर आयु वर्ग में आने वाली राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी सुमन देवी थौदाम, बिचु देवी खारिबाम, महिमा चौधरी, रीत, चेतना और शर्मिला देवी इस शिविर में शामिल होंगी। संभावित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है: गोलकीपर: रशनप्रीत कौर, खुशबू और एफ रामेंगमावी। डिफेंडर: प्रियंका, सिमरन सिंह, मारिना लालरामगांकी, गगनदीप कौर, इशिका चौधरी, ज्योतिका कल्सी, सुमिता, अक्षता ढेकाले, ऊषा, प्रणीत कौर, महिमा चौधरी और सुमन देवी थौदाम । मिडफील्डर: बलजीत कौर, मारियाना कुजुर, करणदीप कौर, प्रभलीन कौर, प्रीति, अजमिना कुजुर, वैष्णवी फाल्के, कविता बाग्डी, बलजिंदर कौर, सुषमा कुमारी, रीत, चेतना और बिचु देवी खारिबाम । फारवर्ड: मुमताज खान, ब्यूटी डुंगडुंग, गुरमेल कौर, दीपिका लालरिंदिकी, जीवन किशोरी टोप्पो, रुतुजा पिसल, संगीता कुमार, योगिता बोरा, अन्नु और शर्मिला देवी।
Check Also
भारतीय पीडी क्रिकेट टीम को केंद्रीय खेल मंत्री ने किया सम्मानित, ‘दिव्यांग’ खिलाड़ियों को मिलेगा पूर्ण सरकारी समर्थन
नई दिल्ली। केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने शुक्रवार को श्रीलंका …