नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी का संन्यास की अफवाहों के बीच बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने खुद संन्यास के सवाल पर जवाब दिया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि वह अभी कहीं नहीं जा रहे। उनके पास अभी समय है यह तय करने के लिए वह आगे खेल सकते हैं या नहीं।
दरअसल, शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 सीजन के 17वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच था। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हुए मैच में दिल्ली ने 25 रन से जीत दर्ज की। इस मैच को देखने धोनी के माता-पिता भी स्टेडियम पहुंचे थे। धोनी की पत्नी साक्षी और बेटी जीवा भी मौजूद थीं। इसी दौरान धोनी के संन्यास की अफवाह ने जोर पकड़ा था। हालांकि, मैच के बाद धोनी ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की।
अब धोनी ने अपने आईपीएल संन्यास को लेकर इन सारी अफवाहों पर विराम पूरी तरह से लगा दिया है। धोनी ने राज शमानी के साथ पॉडकास्ट में पुष्टि की कि वह इस सीजन के अंत में अपने करियर को अलविदा नहीं कह रहे हैं। उन्होंने संन्यास के सवाल पर कहा कि नहीं, अभी नहीं, मैं अभी भी आईपीएल में खेल रहा हूं और मैंने इसे बहुत सरल रखा है। मैं इसे एक बार में एक साल के हिसाब से देखता हूं। मैं 43 वर्ष का हूं, इस जुलाई तक मैं 44 वर्ष का हो जाऊंगा। मेरे पास यह निर्णय लेने के लिए 10 महीने हैं कि मुझे एक और वर्ष खेलना है या नहीं। उन्होंने कहा कि यह मैं नहीं हूं जो निर्णय ले रहा हूं, यह शरीर है जो आपको बताता है कि आप कर सकते हैं या नहीं। अभी जो करने की जरूरत है, उस पर पूरा ध्यान केंद्रित है। 8-10 महीने बाद देखेंगे।
इससे पहले सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने भी संन्यास के सवाल पर जवाब दिया था। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि नहीं, उनके सफर को खत्म करना मेरा काम नहीं है। मुझे नहीं पता है। मैं बस उनके साथ काम करने का आनंद ले रहा हूं। वह अभी भी मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं। मैं इन दिनों पूछता भी नहीं।
धोनी का आईपीएल 2025 में कुछ खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है। धोनी मुंबई इंडियंस के खिलाफ बल्लेबाजी नहीं कर पाए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ वह काफी लेट बल्लेबाजी करने आए और 16 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाए लेकिन टीम को जिता नहीं पाए। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 16 रन बनाकर आउट हुए। फिर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 30 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन वहां भी वह सीएसके को जीत नहीं दिला पाए।
साभार – हिस
