Home / Sports / महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 क्वालिफायर के लिए पाकिस्तान की टीम घोषित, निदा डार बाहर

महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 क्वालिफायर के लिए पाकिस्तान की टीम घोषित, निदा डार बाहर

नई दिल्ली। पाकिस्तान ने आगामी आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 क्वालिफायर के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। यह टूर्नामेंट 9 से 19 अप्रैल तक पाकिस्तान में खेला जाएगा, जिसमें मेजबान पाकिस्तान सहित छह टीमें हिस्सा लेंगी। इस टूर्नामेंट के शीर्ष दो स्थानों पर रहने वाली टीमें इस साल भारत में होने वाले 50 ओवरों के विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेंगी।

टीम की कप्तानी फातिमा सना करेंगी, जो पिछले साल आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में भी पाकिस्तान की कप्तान रही थीं। हालांकि, टीम से बॉलिंग ऑलराउंडर निदा डार को बाहर रखा गया है। निदा उन 19 खिलाड़ियों में शामिल थीं, जिन्हें इस क्वालिफायर टूर्नामेंट के लिए प्रशिक्षण शिविर में बुलाया गया था, लेकिन अंतिम टीम में उन्हें जगह नहीं मिल पाई। इस टीम में युवा बल्लेबाज शवाल जुल्फिकार की भी वापसी हुई है, जो 2023 में कंधे की चोट के कारण क्रिकेट से दूर रही थीं।

टूर्नामेंट का प्रारूप

यह छह टीमों का क्वालिफायर टूर्नामेंट राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच खेलेंगी। शीर्ष दो टीमें आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के लिए क्वालीफाई करेंगी, जो इस साल भारत में होगा। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, थाईलैंड, स्कॉटलैंड, आयरलैंड और बांग्लादेश की टीमें शामिल हैं।

पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम

फातिमा सना (कप्तान), नाजीहा अल्वी, गुल फिरोजा, सिद्रा अमीन, ओमैमा सोहेल, आलिया रियाज, डायना बेग, सादिया इकबाल, नाशरा संधू, मुनीबा अली, रमीम शमीम, शवाल जुल्फिकार, सैयदा अरूब शाह, नतालिया परवेज, सिद्रा नवाज।

अन्य टीमों की स्क्वाड

आयरलैंड: गाबी लुईस (कप्तान), अवा कैनिंग, क्रिस्टिना कूल्टर, अलाना डालजेल, लॉरा डेलानी, सारा फोर्ब्स, एमी हंटर, अर्लेन केली, लुइस लिटिल, सोफी मैकमोहन, जेन मैगुआयर, किआ मैकार्टनी, कारा मरे, लिया पॉल, ऑर्ला प्रेंडरगास्ट (उप-कप्तान)।

स्कॉटलैंड: कैथरीन ब्राइस (कप्तान), क्लोए एबल, अब्बी ऐटकेन-ड्रमंड, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), डार्सी कार्टर, प्रियनाज चटर्जी, कैथरीन फ्रेजर, एल्सा लिस्टर (विकेटकीपर), अब्ताहा मकसूद, मेगन मैककॉल, हन्ना रेनी, नायमा शेख, रैचल स्लेटर, पिप्पा स्प्रूल, एलेन वॉटसन (विकेटकीपर)।

वेस्टइंडीज: हेली मैथ्यूज (कप्तान), शमाइन कैंपबेल, आलिया अल्लेने, अफी फ्लेचर, चेरी एन फ्रेजर, शबिका गजनबी, जनीलिया ग्लासगो, चिनले हेनरी, जैदा जेम्स, कियाना जोसेफ, मैंडी मंगरु, अश्मिनी मुनिसार, करिश्मा रामहरक, स्टेफनी टेलर, राशादा विलियम्स।

बांग्लादेश: निगार सुल्ताना जोटी (कप्तान), नाहिदा अख्तर, इश्मा तंजिम, दिलारा अख्तर, शार्मिन अख्तर सुप्ता, सोभना मोस्तरी, शॉर्ना अख्तर, जननतुल फर्दौस सुमोना, राबेया, फहीमा खातून, फरिहा इस्लाम तृष्णा, फरजाना हक, शांजीदा अख्तर मघला, मरुफा अख्तर, ऋतू मोनी।

साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

एशियाई खेल 2026 और अन्य आयोजनों के लिए खेल मंत्रालय ने जारी किये चयन मानदंड

नई दिल्ली। खेल मंत्रालय ने एशियाई खेल 2026 और अन्य बहु-खेल आयोजनों में खिलाड़ियों और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *