देहरादून। सचिवालय चैम्पियंस ट्रॉफी के तहत शुक्रवार को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज क्रिकेट मैदान में खेले गए दो मुकाबलों में सचिवालय हरीकेन और सचिवालय रॉयल स्ट्राइकर्स ने जीत दर्ज की।
पहले मैच में सचिवालय ईगल्स ने टॉस जीतकर सचिवालय हरीकेन को पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया। सचिवालय हरीकेन ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 256 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से कपिल गंगवार ने 72, रवि रंसवाल ने 64, दिवाकर पंत ने 40 और विनोद शर्मा ने 33 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सचिवालय ईगल्स की टीम 91 रनों पर ही सिमट गई और सचिवालय हरीकेन ने यह मुकाबला 165 रनों के विशाल अंतर से जीत लिया।
सचिवालय ईगल्स के तेजपाल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके, जिसके लिए उन्हें ‘फाइटर ऑफ द मैच’ चुना गया। सचिवालय हरीकेन के रवि रंसवाल, जिन्होंने 64 रन बनाने के साथ 1 विकेट भी लिया, ‘मैन ऑफ द मैच’ बने।
सचिवालय रॉयल स्ट्राइकर्स की शानदार जीत, 6 विकेट से किया मुकाबला अपने नाम
दिन के दूसरे मुकाबले में सचिवालय राइजिंग और सचिवालय रॉयल स्ट्राइकर्स आमने-सामने थे। पहले बल्लेबाजी करते हुए सचिवालय राइजिंग ने 149 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया। सचिवालय रॉयल स्ट्राइकर्स ने 16.5 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर 6 विकेट से जीत दर्ज की। सचिवालय राइजिंग के राजीव सक्सेना ने 32 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिसके लिए उन्हें ‘फाइटर ऑफ द मैच’ चुना गया। वहीं, सचिवालय रॉयल स्ट्राइकर्स के पुष्पेंद्र लटवाल, जिन्होंने 44 रन बनाने के साथ 3 अहम विकेट भी लिए, ‘मैन ऑफ द मैच’ बने।
साभार – हिस