Home / Sports / कई पूर्व शूटरों को राष्ट्रीय टीम के कोच के रूप में किया गया नियुक्त

कई पूर्व शूटरों को राष्ट्रीय टीम के कोच के रूप में किया गया नियुक्त

नई दिल्ली। भारतीय राष्ट्रीय रायफल संघ (एनआरएआई) की गवर्निंग बॉडी की बैठक शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में स्थित कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में आयोजित की गई, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इनमें से एक प्रमुख निर्णय यह रहा कि कई पूर्व शूटरों को राष्ट्रीय टीम के कोच के रूप में नियुक्त किया गया। इसके अलावा द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता दीपाली देशपांडे और जसपाल राणा को क्रमशः हेड कोच (राइफल) और हाई-परफॉर्मेंस कोच (25 मीटर) के रूप में नियुक्त किया गया। कुल मिलाकर 16 नए सदस्यों को कोचिंग टीम में शामिल किया गया, जबकि 19 को बरकरार रखा गया, जिनमें एक समन्वयक (अमर जंग सिंह) और दो कोच (प्रीति शर्मा और अनुजा जंग) को बधिर शूटरों के लिए नियुक्त किया गया।

पूर्व शूटरों में से जिनका चयन राष्ट्रीय टीम के नए कोचों के रूप में किया गया है, उनमें प्रमुख नामों में पूर्व पिस्टल शूटर जीतू राय (पद्म श्री और खेल रत्न पुरस्कार विजेता, 10 मीटर एयर पिस्टल) शामिल हैं। इसके अलावा पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पूजा घटकर (10 मीटर एयर राइफल), पेम्बा तमांग (25 मीटर पिस्टल), अमरिंदर चीमा (स्कीट) और वर्षा तोमर (ट्रैप) भी शामिल हैं।

इसके अलावा, दो हाई-परफॉर्मेंस मैनेजर मानशेर सिंह (शॉटगन) और रोनक पंडित (पिस्टल) को भी नियुक्त किया गया है। जसपाल राणा के अलावा अन्य हाई-परफॉर्मेंस कोचों में डी.एस. चंदेल (एयर राइफल), अनवर सुल्तान (ट्रैप) और मनोज कुमार (50 मीटर राइफल) शामिल हैं। अनुभवी विक्रम चोपड़ा (शॉटगन) और समरेश जंग (पिस्टल) को भी बरकरार रखा गया है और वे दीपाली के साथ हेड कोच की त्रिमूर्ति का हिस्सा होंगे।

इस बैठक में भारत की पहली शूटिंग लीग ‘शूटिंग लीग ऑफ इंडिया’ से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण फैसले भी लिए गए। इनमें प्रमुख रूप से हॉकी इंडिया की पूर्व सीईओ ऐलेना नोर्मा को लीग की कंसल्टेंट नियुक्त किया गया और न्यू होराइजन्स एलायंस प्राइवेट लिमिटेड को मार्केटिंग पार्टनर के रूप में चुना गया।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर हुईं न्यूजीलैंड की तेज गेंदबाज मौली पेनफोल्ड

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड की तेज गेंदबाज मौली पेनफोल्ड घुटने की गंभीर चोट के कारण शेष सत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *